आर्टिकल 370 हटाए जाने का समर्थन करने वाले कांग्रेसियों को दिग्विजय सिंह ने लिया आड़े हाथ, कहा-आधे को पता नहीं क्या है ये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2019 07:54 PM2019-11-14T19:54:57+5:302019-11-14T19:54:57+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्या सिंधिया ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराएं हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटे जाने के सरकार के कदम का समर्थन किया था।

Digvijay Singh took a dig at Congressmen who supported the removal of article 370, said - half do not know what it is | आर्टिकल 370 हटाए जाने का समर्थन करने वाले कांग्रेसियों को दिग्विजय सिंह ने लिया आड़े हाथ, कहा-आधे को पता नहीं क्या है ये

ज्योतिरादित्या सिंधिया ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराएं हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटे जाने के सरकार के कदम का समर्थन किया था। उ

Highlightsदिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को आड़े हाथों लिया। उदिग्विजय सिंह ने कहा 'आधे से ज्यादा कांग्रेसियों को यही पता नहीं है कि 370 क्या है।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को आर्टिकल 370 हटाए जाने का समर्थन करने वाले कांग्रेसियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा कांग्रेसियों को यह पता ही नहीं है कि आखिर आर्टिकल 370 है क्या?

दिग्विजय सिंह ने कहा 'आधे से ज्यादा कांग्रेसियों को यही पता नहीं है कि 370 क्या है। वे कहते हैं कि केंद्र सरकार ने अच्छा काम किया, क्या अच्छा किया?' उन्होंने कहा कि कश्मीर हमारे हाथ से फिसल रहा है। यदि हम कश्मीर चाहते हैं तो फिर कश्मीरियों को साथ लेना होगा।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्या सिंधिया ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराएं हटाए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटे जाने के सरकार के कदम का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस कदम के लिए अगर संवैधानिक प्रक्रिया का पूरी तरह पालन किया जाता तो बेहतर होता। 

सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश में उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूं। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता। लेकिन ये फैसला राष्ट्रहित में लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं।’’ इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा, रंजीत रंजन और अदिति सिंह सहित पार्टी के कई नेता जम्मू-कश्मीर पर उठाए गए नरेंद्र मोदी सरकार के कदम का समर्थन कर चुके हैं। 

गौरतलब है कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी । 

Web Title: Digvijay Singh took a dig at Congressmen who supported the removal of article 370, said - half do not know what it is

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे