दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल, बोले- 2014 के पहले क्यों नहीं बताया कि शादीशुदा हैं?

By पल्लवी कुमारी | Published: March 28, 2019 08:12 PM2019-03-28T20:12:55+5:302019-03-28T20:12:55+5:30

नरेंद्र मोदी ने 2002, 2007 और 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों में चुनाव के नामांकन फार्म में अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। 

Digvijay Singh says pm modi did not declare marital status in nomination forms before 2014 | दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल, बोले- 2014 के पहले क्यों नहीं बताया कि शादीशुदा हैं?

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल, बोले- 2014 के पहले क्यों नहीं बताया कि शादीशुदा हैं?

Highlights2014 के नामांकन पर्चे में पीएम मोदी ने जोसदाबेन को अपनी पत्नी बताया था।पीएम मोदी के भाई ने बयान जारी कर कहा था- शादी के कुछ दिनों बाद ही पीएम मोदी और जसोदाबेन अलग हो गए थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से पहले चुनाव के लिए नामांकन भरते वक्त अपने वैवाहिक स्थिति के बारे में नहीं बताया था। दिग्विजय सिंह ने कहा, ''पीएम मोदी शादी बताने से क्यों डरते रहे। क्या उन्हें किसी बात का भय था। मैं कोई पर्सनल अटैक नहीं कर रहा हूं लेकिन इसके पीछे की वजह क्या थी कि उन्होंने 2014 के चुनाव के पहले शादी की बात सबसे छिपाकर रखी।''

दिग्विजय सिंह ने कहा, पीएम मोदी ने 2014 के चुनाव में नामांकन भरते वक्त शादीशुदा के बारे में जानकारी दी थी लेकिन उसके पहले उन्होंने जनता को गुमराह किया। उन्होंने अपनी शिक्षा के बारे में भी नहीं बताया था। 

पीएम मोदी की पत्नी का नाम जसोदाबेन है। जसोदाबेन और पीएम मोदी एक-दूसरे के साथ नहीं रहते हैं। पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई दामोदरदास मोदी ने बयान जारी कर कहा था कि शादी के कुछ दिनों बाद ही वो और जसोदाबेन अलग हो गए थे।

नरेंद्र मोदी ने 2002, 2007 और 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों में चुनाव के नामांकन फार्म में अपनी वैवाहिक स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। 

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने पहली बार औपचारिक रूप से चुनावी हलफनामे में कबूल किया था कि उनकी शादी हुई थी।

2014 के नामांकन पर्चे में पीएम मोदी ने जोसदाबेन को अपनी पत्नी बताया था। लेकिन पैन कार्ड और बाकी सारे सरकारी दस्तावेजों में  जोसदाबेन का नाम नहीं है। 

Web Title: Digvijay Singh says pm modi did not declare marital status in nomination forms before 2014

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे