दिग्विजय सिंह के समर्थन में आए राशिद अल्वी, सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाने की मांग की

By शिवेंद्र राय | Published: January 27, 2023 11:29 AM2023-01-27T11:29:33+5:302023-01-27T11:31:51+5:30

पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए बयान के बाद मुश्किलों में घिरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को राशिद अल्वी का साथ मिल गया है। राशिद अल्वी ने कहा है कि हम सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांग रहे हैं लेकिन लेकिन सरकार अपने दावे वाला वीडियो दिखाए।

Digvijay Singh Got Support Of Rashid Alvi said Government should show Video of Surgical Strike | दिग्विजय सिंह के समर्थन में आए राशिद अल्वी, सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो दिखाने की मांग की

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता राशिद अल्वी

Highlightsदिग्विजय सिंह के समर्थन में आए राशिद अल्वीकहा- हम सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांग रहे हैंकहा- सरकार अपने दावे वाला वीडियो दिखाए

नई दिल्ली:  कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। अब इसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता राशिद अल्वी भी कूद पड़े हैं। 

राशिद अल्वी ने कहा, "हमें अपने सुरक्षाबलों पर भरोसा है लेकिन भाजपा पर नहीं। अगर सरकार के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है तो उसे दिखाना चाहिए। इसमें क्या गलत है कि दिग्विजय सिंह सरकार से इसे दिखाने के लिए कह रहे हैं? हम सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार अपने दावे वाला वीडियो दिखाए।"

राशिद अल्वी ने आगे कहा, "सुषमा स्वराज हमारे बीच नहीं हैं उन्होंने कहा था कि हमने ऐसी जगह सट्राइक की है जहां कोई मारा ना जाए। यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि 400 लोग मरे हैं, किस पर यकीन करें? सरकार वीडियो दिखा दे ताकि ये जो शक पैदा हो रहा है वो दूर हो जाए।"

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुछ दिन पहले कहा था, "पुलवामा आतंकवाद का केंद्र बन चुका है। वहां हर गाड़ी की जांच होती है लेकिन एक गाड़ी बिना जांच पड़ताल के उल्टी दिशा से आती है और सुरक्षाकर्मियों के काफिले से टकराती है जिसमें हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो जाते हैं। मगर भाजपा सरकार ने इस घटना की जानकारी लोकसभा और जनता के सामने क्यों नहीं रखी। इसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं लेकिन प्रमाण कुछ नहीं दिया। भाजपा केवल झूठ पर राज कर रही है।"

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद खूब राजनीतिक बयानबाजी भी हुई। भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला तो कांग्रेस पार्टी फंसी हुई नजर आई। दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस ने किनारा करते हुए कहा था कि हमें सेना पर पूरा भरोसा है और हम दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन नहीं करते हैं। पार्टी को साफ करना पड़ा कि ये  दिग्विजय सिंह का निजी बयान है और पार्टी का उनके इस बयान से कोई लेना देना नहीं है।
 

Web Title: Digvijay Singh Got Support Of Rashid Alvi said Government should show Video of Surgical Strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे