ड्रोन की मदद से पहली बार बनेगा भारत का डिजिटल मैप

By भाषा | Published: September 16, 2019 06:23 PM2019-09-16T18:23:14+5:302019-09-16T18:23:14+5:30

Digital map of India will be prepared with modern technology | ड्रोन की मदद से पहली बार बनेगा भारत का डिजिटल मैप

ड्रोन की मदद से पहली बार बनेगा भारत का डिजिटल मैप

 भारत ने ड्रोन, कृत्रिम मेधा जैसी तकनीकों और वृहद डाटा का इस्तेमाल कर देश का 10 सेंटीमीटर रिजॉल्यूशन का डिजिटल मानचित्र तैयार करने की परियोजना शुरू की है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग के अंग भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने तीन महीने पहले यह अत्यंत कठिन काम अपने हाथ में लिया और इसे दो साल में पूरा करने की योजना है।

विभाग के सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, "...अब हम उसे (भारतीय सर्वेक्षण विभाग) को ड्रोन, कृत्रिम मेधा, वृहद डाटा का विश्लेषक और इमेज प्रोसेसिंग जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस उपकरण मुहैया करा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि एक बार परियोजना पूरी हो जाने के बाद, डाटा.. नागरिकों, ग्राम पंचायतों और स्थानीय निकायों के लिए उपलब्ध होगा।

उन्हें निर्णय लेने और योजना प्रक्रिया में इसका उपयोग करने का अधिकार होगा। वर्तमान में कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र और गंगा बेसिन में सर्वेक्षण जारी है। उन्होंने ऐसे डिजिटल मानचित्र की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, "आज भी हमारे पास पर्याप्त सटीकता बताने वाला भारत का डिजिटल मानचित्र नहीं है, लेकिन यह (नया डिजिटल मानचित्र जो तैयार किया जा रहा है) आपके द्वारा किए जाने वाले हर काम का आधार है, चाहे रेल की पटरियां या सड़क बिछानी हो, एक अस्पताल, गंगा की सफाई, कावेरी की सफाई या किसी भी तरह का विकास और योजना हो।" अधिकारी ने एक प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट किया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (इसरो) इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है। 

Web Title: Digital map of India will be prepared with modern technology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे