उज्जैन में पानी की समस्या का निदान, अब 1 सेंकेंड में 66.17 किमी की पाईप लाईन में पहुंचेगा पानी

By बृजेश परमार | Published: June 16, 2019 12:56 AM2019-06-16T00:56:32+5:302019-06-16T00:56:32+5:30

जनवरी 2018 में एनवीडीए ने 1325 एम.एम की पाईप लाईन डालने के काम की शुरूआत की थी ,जिसका परीक्षण शुक्रवार को किया गया।उज्जैन में त्रिवेणी बैराज में शक्करवासा पाईंट पर पाईप लाईन से पानी छोड़कर सफल परीक्षण किया गया।पाईप लाईन में जैसे ही पानी 66.17 किलोमीटर का सफर कर उज्जैन पहुंचा।

Diagnosis of water problem in Ujjain, now it will reach 66.17 km pipeline in 1 second water | उज्जैन में पानी की समस्या का निदान, अब 1 सेंकेंड में 66.17 किमी की पाईप लाईन में पहुंचेगा पानी

उज्जैन में पानी की समस्या का निदान, अब 1 सेंकेंड में 66.17 किमी की पाईप लाईन में पहुंचेगा पानी

Highlightsपुरी लाईन ग्रेविटी है बीच में कहीं भी कोई सबस्टेशन नहीं है।इसी लाईन से विक्रम उघोगपुरी को जोडकर 11एम एल डी की सप्लाय दी जाएगी

उज्जैन की पानी की समस्या का एनवीडीए ने निदान कर दिया है। नर्मदा – शिप्रा के बीच डाली गई पाईप लाईन का सफल परीक्षण कर लिया गया है।इस पाईप लाईन से शिप्रा के उदगम स्थल से एक सेकंड में 2.2 क्यूमेक पानी उज्जैन के त्रिवेणी बैराज में पहुंच सकेगा।

उज्जैन की प्यास बुझाने के लिए अब तक मात्र गंभीर डेम ही एक मात्र सहारा था। नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना में खुले में पानी देवास होते हुए उज्जैन तक लाने में पानी का नुकसान ज्यादा होता था ऐसे में शिप्रा के उद़गम स्थल से लेकर उज्जैन तक 66.17 किलोमीटर लंबी  पाईप लाईन डालने के 139 करोड़ के  प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली ।

जनवरी 2018 में एनवीडीए ने 1325 एम.एम की पाईप लाईन डालने के काम की शुरूआत की थी ,जिसका परीक्षण शुक्रवार को किया गया।उज्जैन में त्रिवेणी बैराज में शक्करवासा पाईंट पर पाईप लाईन से पानी छोड़कर सफल परीक्षण किया गया।पाईप लाईन में जैसे ही पानी 66.17 किलोमीटर का सफर कर उज्जैन पहुंचा।

एनवीडीए के अधिकारी और क्रियान्वयन एजेंसी के उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों ने हर हर नर्मदे और हर हर शिप्रे का जय घोष किया। एनवीडीए के प्रोजेक्ट अधीक्षण यंत्री दिलीप खटके के अनुसार शिप्रा उद्गम स्थल मुड़ला दोस्तार में जहां नर्मदा को शिप्रा में लाया गया है उसी स्टेशन के पंप से इस लाईन को जोड़ा गया है।

पुरी लाईन ग्रेविटी है बीच में कहीं भी कोई सबस्टेशन नहीं है। इसी लाईन से विक्रम उघोगपुरी को जोडकर 11एम एल डी की सप्लाय दी जाएगी।इसी लाईन से देवास के शिप्रा बैराज को भी जोड़ा गया है।इसी लाईन को उज्जैन के गउघाट बैराज तक भी ले जाया जाएगा,जिससे की पानी के अपव्यय को रोकते हुए सीधे पेयजल के लिए उपयोग किया जा सकेगा।श्री खटके के अनुसार निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।

जो थोड़ी बहुत कमी अभी शेष है उन्हे भी आगामी कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा, उसके बाद उज्जैन को जब भी पानी की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति की जा सकेगी।एक घंटे में पाईप लाईन के माध्यम से नर्मदा का 7हजार 920 क्यूमेंक पानी उज्जैन तक पहुंचाया जा सकेगा।

Web Title: Diagnosis of water problem in Ujjain, now it will reach 66.17 km pipeline in 1 second water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे