डीजीपी के बयान पर पंजाब विधानसभा में हंगामा, सीएम अमरिंदर सिंह बोले, माफी मांगी है, कोई भी व्यक्ति गलती कर सकता है

By भाषा | Published: February 25, 2020 03:23 PM2020-02-25T15:23:16+5:302020-02-25T15:23:16+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सदन में कहा, ‘‘डीजीपी ने माफी मांगी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति गलती कर सकता है।’’ मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसकी जासूसी एजेंसी आईएसआई का इरादा पंजाब में शांति भंग करने का है।

DGP Dinkar Gupta has apologised for Kartarpur remarks, Punjab CM tells assembly | डीजीपी के बयान पर पंजाब विधानसभा में हंगामा, सीएम अमरिंदर सिंह बोले, माफी मांगी है, कोई भी व्यक्ति गलती कर सकता है

दिनकर गुप्ता ने करतारपुर गलियारे के सिलसिले में अपनी कथित टिप्पणियों पर माफी मांग ली है।

Highlightsसरकार की यह प्रतिबद्धता भी जताई कि करतारपुर गलियारे को बंद नहीं होने दिया जाएगा।डीजीपी गुप्ता को करतारपुर गलियारे पर अपने कथित बयान के लिए विपक्षी पार्टियों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने करतारपुर गलियारे के सिलसिले में अपनी कथित टिप्पणियों पर माफी मांग ली है।

सिंह ने सदन में कहा, ‘‘डीजीपी ने माफी मांगी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति गलती कर सकता है।’’ मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसकी जासूसी एजेंसी आईएसआई का इरादा पंजाब में शांति भंग करने का है।

उन्होंने अपनी सरकार की यह प्रतिबद्धता भी जताई कि करतारपुर गलियारे को बंद नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कई आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और हथियारों एवं गोला बारूद की बरामदगी के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। डीजीपी गुप्ता को करतारपुर गलियारे पर अपने कथित बयान के लिए विपक्षी पार्टियों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

विपक्षी पार्टियों ने दावा किया था कि गुप्ता ने एक राष्ट्रीय दैनिक से कहा कि, ‘‘करतारपुर में ऐसी क्षमता है कि यदि आप सुबह एक साधारण व्यक्ति को वहां भेजते हैं तो शाम तक वह असल में एक प्रशिक्षित आतंकवादी बनकर लौट सकता है। आप वहां छह घंटे होते हैं, आपको फायरिंग रेंज में ले जाया जा सकता है, आपको आईईडी (विस्फोटक) बनाना सिखाया जा सकता है।'' 

Web Title: DGP Dinkar Gupta has apologised for Kartarpur remarks, Punjab CM tells assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे