Devendra Fadnavis Oath: तो इस वजह से ‘महायुति’ सरकार शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो सके शरद पवार?, देवेंद्र फडणवीस को फोन आया था
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2024 06:44 AM2024-12-07T06:44:03+5:302024-12-07T06:45:34+5:30
Devendra Fadnavis Oath: मुझे मुख्यमंत्री (फडणवीस) का फोन आया। उन्होंने खुद फोन किया, लेकिन चूंकि संसद सत्र चल रहा है, इसलिए मैंने कहा कि मेरे लिए सत्र छोड़ना संभव नहीं है। लेकिन मैंने सरकार को अपनी शुभकामनाएं दीं।
Devendra Fadnavis Oath: राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में भाजपा नीत नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था, लेकिन संसद सत्र के कारण वह समारोह में शामिल नहीं हो सके। विपक्ष का कोई भी प्रमुख नेता बृहस्पतिवार को मुंबई में उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ, जहां देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। चार बार मुख्यमंत्री रहे पवार ने कहा, ‘‘मुझे मुख्यमंत्री (फडणवीस) का फोन आया। उन्होंने खुद फोन किया, लेकिन चूंकि संसद सत्र चल रहा है, इसलिए मैंने उनसे कहा कि मेरे लिए सत्र छोड़ना संभव नहीं है। लेकिन मैंने सरकार को अपनी शुभकामनाएं दीं।’’
शिंदे ने भाजपा से गृह विभाग मांगा, विभाग आवंटन पर बातचीत जारी: शिवसेना विधायक
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गृह विभाग की मांग की है और विभागों के आवंटन पर बातचीत फिलहाल जारी है। शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शिवसेना प्रमुख शिंदे के सहयोगी गोगावले ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार 11 से 16 दिसंबर के बीच होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले होगा। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू होगा। गोगावले ने कहा, “जब देवेंद्र फडणवीस (शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में) उपमुख्यमंत्री थे, तब उनके पास भी गृह विभाग था। साहेब (शिंदे) ने गृह विभाग की मांग की है और (विभाग आवंटन पर) बातचीत जारी है।”
यह पूछे जाने पर कि मांग किससे की गई है, गोगावले ने कहा कि शायद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से। रायगढ़ जिले के महाड से विधायक ने कहा कि पिछली महायुति सरकार में शिवसेना के पास जो विभाग थे, उन्हें बदलने की कोशिश की जा रही है। गोगावले ने उम्मीद जताई कि विभाग आवंटन पर बातचीत अगले दो दिनों में पूरी हो जाएगी।