Devendra Fadnavis first cabinet meet: अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे मरीज को 500000 रुपये की वित्तीय सहायता?, कार्यभार संभालने के बाद पहली फाइल पर हस्ताक्षर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2024 09:41 PM2024-12-05T21:41:10+5:302024-12-05T21:41:51+5:30
Devendra Fadnavis first cabinet meet: फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ने शाम को आजाद मैदान में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
Devendra Fadnavis first cabinet meet: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार कार्यभार संभालने के बाद पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे एक मरीज को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। पुणे के निवासी चंद्रकांत कुरहाडे की पत्नी ने अपने पति के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी थी। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने से पहले फाइल पर अपने हस्ताक्षर किए।
फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार ने शाम को आजाद मैदान में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार शाम पद की शपथ लेने के बाद यहां राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ में अपनी नयी आधिकारिक जिम्मेदारियां संभाल लीं।
वर्ष 1960 में महाराष्ट्र राज्य के गठन के बाद से फडणवीस (54) राज्य के 20वें मुख्यमंत्री (कई कार्यकालों की गणना किए बिना) बने हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन के तीनों नेताओं ने आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ ली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, उद्योग जगत के नेता और फिल्मी सितारे शामिल हुए।
‘मंत्रालय’ पहुंचने पर तीनों नेताओं का कर्मचारियों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इसके बाद फडणवीस और उनके सहयोगियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज, जीजाबाई, बी आर आंबेडकर और महात्मा फुले की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुजाता सौनिक भी मौजूद थीं।
इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस का यह तीसरा कार्यकाल है। शंकरराव चव्हाण, विलासराव देशमुख और अशोक चव्हाण दो-दो बार मुख्यमंत्री रहे, जबकि वसंत दादा पाटिल और शरद पवार चार-चार बार इस पद पर रहे।