देवेगौड़ा की BJP को रोकने के लिए क्षेत्रीय दलों से अपील, कहा- कांग्रेस से हाथ मिलाएं, भाषणबाजी से कुछ नहीं मिलेगा

By भाषा | Published: February 9, 2020 05:17 PM2020-02-09T17:17:32+5:302020-02-09T17:17:54+5:30

जनता दल सेकुलर (जदएस) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने क्षेत्रीय एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को चुपचाप बैठकर शांति से घटनाक्रम निहारते रहने के विरूद्ध सावधान किया। उन्होंने

Deve Gowda appeals to regional parties to stop BJP, said - Join hands with Congress, speech will get nothing | देवेगौड़ा की BJP को रोकने के लिए क्षेत्रीय दलों से अपील, कहा- कांग्रेस से हाथ मिलाएं, भाषणबाजी से कुछ नहीं मिलेगा

एच डी देवेगौड़ा (फाइल फोटो)

Highlightsदेवेगौड़ा ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने और आपस में मिलकर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि महज भाषणबाजी से कुछ मदद नहीं मिलेगी।

जनता दल सेकुलर (जदएस) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी क्षेत्रीय दलों एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने और आपस में मिलकर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि महज भाषणबाजी से कुछ मदद नहीं मिलेगी, क्षेत्रीय एवं धर्मनिरपेक्ष दलों को देश में राजनीतिक रूप से अपनी ताकत बढ़ानी चाहिए।

उन्होंने शनिवार को हसन जिले में पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा में कहा, ‘‘ हम सभी को कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने और मौजूदा ताकत के साथ आपस में मिलकर काम करने की जरूरत है, केवल तभी हम भाजपा को रोक पायेंगे।’’

गौड़ा ने क्षेत्रीय एवं धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को चुपचाप बैठकर शांति से घटनाक्रम निहारते रहने के विरूद्ध सावधान किया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि छोटी और क्षेत्रीय पार्टियां डॉ. बी आर अंबेडकर द्वारा देश को दी गयी शक्तियों का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो वह (भाजपा) उन्हें मिटा देने की हद तक पहुंच रही है।’’

दिलचस्प यह है कि कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव से पहले देवेगौड़ा ने कहा था कि वह कांग्रेस के साथ नहीं जायेंगे और उन्होंने कांग्रेस पर ‘भरोसे लायक नहीं ’ होने का आरोप लगाया था। 

Web Title: Deve Gowda appeals to regional parties to stop BJP, said - Join hands with Congress, speech will get nothing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे