तमिलनाडु की घटना पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मारी पलटी, घटना के लिए केन्द्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा
By एस पी सिन्हा | Published: March 5, 2023 05:29 PM2023-03-05T17:29:03+5:302023-03-05T17:31:58+5:30
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने तमिलनाडु में एक टीम भी भेजी है, जो वहां की स्थितियों से अवगत कराएंगे। इस मामले की सच्चाई को सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई कही भी इस देश में रह सकता है।

तमिलनाडु की घटना पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मारी पलटी, घटना के लिए केन्द्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले को भ्रामक बताया था, लेकिन भारी फजीहत के बाद अब उन्होंने अपने उस बयान से पलटी मार ली है। उन्होंने आज केंद्र पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि यदि ऐसी घटना हुई हैं तो केंद्र सरकार इसकी चिंता क्यों नहीं कर रही है? मोदी सरकार इस मामले पर चुप क्यों है? दो राज्यों में विवाद उत्पन्न होने की बात चल रही है, इसका समाधान करना चाहिए था।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार ने तमिलनाडु में एक टीम भी भेजी है, जो वहां की स्थितियों से अवगत कराएंगे। इस मामले की सच्चाई को सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई कही भी इस देश में रह सकता है। समाज को बांटने का काम करने वालों से हमें सावधान रहना होगा। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने तमिलनाडु के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से बात की थी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि तमिलनाडु में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। फिर भी मामले की जांच के लिए बिहार से एक प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। मीडिया के द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या मजदूरों को तमिलनाडु वापस जाना चाहिए?
तेजस्वी ने कहा कि क्यों नहीं तमिलनाडु जा सकते हैं, एकदम जाना चाहिए। देश में कही भी किसी को आने और जाने पर रोक नहीं है। कही भी कोई देश में जा सकता है। कोई एक व्यक्ति यदि गलती करता है तो इसके लिए पूरा राज्य दोषी कैसे हो सकता है? ये मुल्क हम सबका है। हम कही भी आ और जा सकते हैं। लोग हमारे यहां भी आ सकते है। यदि कोई इस तरह की ओछी हरकत करता है, तो हमलोग कहेंगे की वहां की सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमलोग तो टीम भेज रहे हैं, सारा कुछ कर रहे हैं। कोई भी कही भी इस देश में रहकर समाज को बांटने का काम करेगा तो हमें सावधान रहना होगा। तमिलनाडु पुलिस का मानना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। हमारे सामने भी जो वीडियो आया उसे देखा जिसकी सच्चाई के लिए हमलोगों ने टीम भेजी है। सरकार गंभीर है तभी तो टीम भेजा गया है। सच्चाई सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।