शिमला में पानी की कमी के कारण बदली स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला

By भारती द्विवेदी | Published: June 2, 2018 11:21 PM2018-06-02T23:21:47+5:302018-06-02T23:21:47+5:30

शिमला के सरकारी स्कूलों में जुलाई में मॉनसून ब्रेक मिलता है। लेकिन अब सारे स्कूल उस दौरान खुल रहेंगे।

Department of Education Shimla declare school holidays because of water shortage | शिमला में पानी की कमी के कारण बदली स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला

शिमला में पानी की कमी के कारण बदली स्कूलों की छुट्टियां, शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली, 2 जून: शिमला में पिछले कुछ दिनों से पानी को लेकर कोहराम मचा हुआ है। वहां पर अचानक पानी की कमी आ गई है। ऐसे में उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक शिमला नगर निगम के सभी सरकारी स्कूल चार जून से आठ जून के लिए बंद रहेंगे। शिमला के सरकारी स्कूलों में मॉनसून ब्रेक जुलाई में मिलने वाली थी। लेकिन पानी की कमी को देखते हुए इस जून में दिया जा रहा है। जुलाई मॉनसून ब्रेक के समय सभी स्कूल खुल रहेंगे। इस बात की जानकापरी प्रेस विज्ञप्ति देकर बताई गई है।

शिमला में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं लोग, होटलों की बुकिंग हुईं कैंसिल


गौरतलब है कि 29 मई को अचानक शिमला के होटलों में टूरिस्टों की बुकिंग कैंसिल होने लगी। बुकिंग कैंसिल की वजह पानी की किल्लत बताई गई। पानी का स्तर नीचे चलने जाने की वजह से वहां पर पानी की समस्या बनी हुई है। खबरों की माने तो शिमला के पेयजल भंडारण टैंकों में पहुंचने वाले पानी की मात्रा 20 एमएलडी से भी कम हो गई है। यहां करीब 70 फीसदी तक पानी का स्तर गिर गया है।

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है शिमला, जानें क्यों हुई पानी की कमी?

शहरी विकास मंत्रालय के मापदंडों के अनुसार 135 लीटर प्रति व्यक्ति पानी के हिसाब से शहर में हर रोज आपूर्ति के लिए केवल 36.45 एमएलडी पानी की जरूरत है। शिमला में आम दिनों में रोजाना 42 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई होती है, जो इस बार गर्मी में केवल 22 मिलियन लीटर रह गई है।

 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Department of Education Shimla declare school holidays because of water shortage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे