सरकारी नौकरियों में स्थानीय को आरक्षण की मांग को लेकर युवाओं ने हेमंत सोरेन की निकाली अंतिम यात्रा, पुतला फूंका, लाठीचार्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 26, 2023 07:49 AM2023-03-26T07:49:40+5:302023-03-26T08:00:40+5:30
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।

सरकारी नौकरियों में स्थानीय को आरक्षण की मांग को लेकर युवाओं ने हेमंत सोरेन की निकाली अंतिम यात्रा, पुतला फूंका, लाठीचार्ज
रांचीः झारखंड में सभी सरकारी नौकरियों में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने रांची में प्रदर्शन किया। झारखंड राज्य छात्र संघ (जेएसएसयू) के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने मोराबादी इलाके में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाने से पहले रांची कॉलेज के पास से मुख्यमंत्री की प्रतीकात्मक ‘अंतिम यात्रा’ निकाली।
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। जेएसएसयू नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा, ‘‘हम गुरुवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देना चाहते थे, जिसमें उनसे राज्य की भर्ती नीति में बदलाव करने का अनुरोध किया गया था, ताकि झारखंड के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत नौकरियां सुनिश्चित की जा सकें। लेकिन, मुख्यमंत्री ने हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया।’’ महतो ने कहा कि सरकार 27 मार्च तक उनकी मांगें पूरी करे, वरना ‘‘आक्रामक आंदोलन’’ शुरू किया जाएगा।