नोटबंदी आपदा थी जिसने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी: प्रियंका गांधी

By भाषा | Published: November 8, 2019 10:03 AM2019-11-08T10:03:48+5:302019-11-08T10:03:48+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी।

demonetisation was a disaster that ruined the country's economy: Priyanka Gandhi | नोटबंदी आपदा थी जिसने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी: प्रियंका गांधी

नोटबंदी आपदा थी जिसने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी: प्रियंका गांधी

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी एक ‘आपदा’ साबित हुई है जिसने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। प्रियंका ने आठ नवंबर को नोटबंदी के तीन साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने लिखा, “नोटबंदी को तीन साल हो गए। सरकार और इसके नीम-हक़ीमों द्वारा किए गए, ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए। नोटबंदी एक आपदा साबित हुई जिसने हमारी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी। इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी।

Web Title: demonetisation was a disaster that ruined the country's economy: Priyanka Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे