ममता बनर्जी सरकार पर भड़के राज्यपाल जगदीप धनखड़, कहा, 'बंगाल में खत्म हो चुका है लोकतंत्र'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 7, 2019 04:08 PM2019-12-07T16:08:19+5:302019-12-07T16:08:19+5:30

Jagdeep Dhankhar: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बंगाल में लोकतंत्र का खात्मा हो चुका है

Democracy broken in Bengal: Governor Jagdeep Dhankhar criticises Mamata Banerjee govt | ममता बनर्जी सरकार पर भड़के राज्यपाल जगदीप धनखड़, कहा, 'बंगाल में खत्म हो चुका है लोकतंत्र'

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कही ममता बनर्जी सरकार की आलोचना

Highlightsराज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की ममता बनर्जी सरकार की आलोचनाधनखड़ ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र का खात्मा हो चुका है

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार के राज पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है। इस स्थिति को लेकर धनखड़ ने खुद को एक चिंतित व्यक्ति बताया।

कोलकाता में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2019 में ममता सरकार को 'अराजक सरकार' करार देते हुए राज्यपाल ने उस पर जमकर हमला बोला। 

धनखड़ ने साथ ही इस बात से इनकार किया कि वह ममता बनर्जी सरकार के साथ किसी प्रकार के संघर्ष में व्यस्त हैं। धनखड़ ने कहा, 'गवर्नर के साथ सरकार नाराजगी की स्थिति में है। वे राज्यपाल के अधिकारी को कमतर करने की कोशिश है।'

उन्होंने कहा, 'और वे इसे ढीले हथियारों के माध्यम से कर रहे हैं - जो दुर्भाग्य से, मंत्री पद पर हैं।'

जुलाई में पद संभालने के बाद से राज्यपाल धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस सरकार कई मुद्दों पर आमने-सामने आ चुकी है, जिनमें दुर्गा पूजा में बैठने की व्यवस्था से लेकर उनकी अनिर्धारित सिलिगुड़ी की यात्रा तक कई मुद्दे शामिल हैं।

राज्यपाल धनखड़ और ममता सरकार के बीच हालिया मतभेद इस हफ्ते तब दिखा आया था, जब राज्यपाल को विधानसभा के बंद गेट के सामने खड़े होकर इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें पत्रकारों और अधिकारियों के गेट के जरिए प्रवेश करना पड़ा था। 

राज्यपाल ने इस घटना के बाद विधानसभा स्पीकर पर उन्हें दिए गए लंच के आमंत्रण को आखिरी मिनट पर रद्द करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इससे उन्होंने अपमानित महसूस किया था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए धनखड़ ने कहा कि इस घटना से 'लोकतंत्र शर्मिंदा' हुआ है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार को कोलकाता में 11 अक्टूबर को हुए दुर्गा पूजा इवेंट के दौरान सीटिंग अरेंजमेंट के लिए भी घेरा था।

उन्होंने इस घटना पर कहा था कि उस कार्यक्रम में उन्हें ऐसी जगह बिठाया गया था कि वह उनके सामने बैठे 20-25 लोगों की रुकावट के बिना एक भी लाइव कार्यक्रम नहीं देख सके थे।   

इंडिया टुडे कार्यक्रम में राज्यपाल धनखड़ ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। वीसी रूम बंद हो जाता है. विधानसभा का गेट बंद हो जाता है। ये लोकतंत्र का खात्मा नहीं है तो क्या है? ये वैसा ही है जैसे औरंगजेब ने शिवाजी के साथ किया।'
 
धनखड़ ने कहा, 'मेरे साथ जो किया गया, उम्मीद है कि वह कभी किसी भी राज्य के संवैधानिक प्रमुख के साथ न हो।'

Web Title: Democracy broken in Bengal: Governor Jagdeep Dhankhar criticises Mamata Banerjee govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे