फैजाबाद सीट से जीते अवधेश प्रसाद को जेड सुरक्षा देने की मांग, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव ने सरकार को लिखा पत्र

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 8, 2024 17:47 IST2024-06-08T17:46:16+5:302024-06-08T17:47:57+5:30

समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान के अनुसार, अयोध्या वासियों द्वारा अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए अशोभनीय टिप्पणियाँ की जा रही हैं। लोगों की नाराजगी के कारण सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ही जान को खतरा हो सकता।

Demand to give Z security to Awadhesh Prasad who won from Faizabad seat, National General Secretary of Samajwadi Chhatra Sabha wrote a letter to the government | फैजाबाद सीट से जीते अवधेश प्रसाद को जेड सुरक्षा देने की मांग, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव ने सरकार को लिखा पत्र

फैजाबाद सीट से जीते अवधेश प्रसाद को जेड सुरक्षा देने की मांग, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव ने सरकार को लिखा पत्र

Highlightsअयोध्या वासियों द्वारा अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए अशोभनीय टिप्पणियाँ की जा रही हैंलोगों की नाराजगी के कारण सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ही जान को खतरा हो सकता हैइसी कारण अवधेश प्रसाद के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की गई है

लखनऊ: इस लोकसभा चुनाव में अयोध्या की फैजाबाद सीट से चुनाव जीतने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद को जेड सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है। कहा जा रहा अयोध्या की प्रतिष्ठित सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार लल्लू सिंह को हराने के कारण लोग अवधेश प्रसाद से काफी नाराज हैं। अयोध्या वासियों द्वारा अवधेश प्रसाद को जिताने के लिए अशोभनीय टिप्पणियाँ की जा रही हैं। लोगों की नाराजगी के कारण सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ही जान को खतरा हो सकता है। इसी सोच के आधार पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है और अवधेश प्रसाद के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।

इन नेताओं को मिली थी जेड सुरक्षा : 

मनोज पासवान का कहना है कि अयोध्या की फैजाबाद से भाजपा सांसद लल्लू सिंह की हार से भाजपा समर्थक बेहद आहात हैं और ऐसे लोग अवधेश प्रसाद को क्षति पहुंचा सकते हैं। इसलिए उन्हे उसी तरफ से जेड सुरक्षा दी जानी चाहिए जैसे लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, तथा विश्व हिन्दू परिषद के अशोक सिंह को दी गई थी। अयोध्या आंदोलन से जुड़े इन सभी को लोगों की नाराजगी को देखते हुए जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इस संज्ञान लेते हुए ही मनोज पासवान ने अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखकर अवधेश प्रसाद को जेड सुरक्षा देने का आग्रह किया है।

अपर मुख्य सचिव गृह को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया सहित संचार के माध्यमों में अयोध्या के निवासियों पर असहज करने वाली टिप्पणियां व धमकियां दी जा रही हैं। ऐसे में भाजपा नेता को चुनाव में हराने वाले सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ कोई सुनियोजित अनहोनी या असामान्य घटना कभी हो सकती है। पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाएं कुछ नेताओं के साथ हो चुकी हैं। अत: अवधेश प्रसाद को सुरक्षा की दृष्टि से जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए।

सुरक्षा को लेकर बरती जा रही सतर्कता :
 
मनोज पासवान की इस मांग का पार्टी के अन्य नेता भी समर्थन कर रहे हैं। जबकि खुद अवधेश प्रसाद इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वह कहते हैं जिस जनता ने हमे जीताया और लल्लू सिंह को हराया उससे हमें कोई खतरा नहीं हैं। वही गृह विभाग के अफसरों का कहना है कि मनोज पासवान के पत्र पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सांसद की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होने पाएगी। बतौर सांसद जो सुरक्षा व्यवस्था हर सांसद को उपलब्ध कराई जाती है, वह सुरक्षा अवधेश प्रसाद को भी मुहैया करा दी गई है। सरकार हर सांसद की तरह उनकी सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद है. उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।  

Web Title: Demand to give Z security to Awadhesh Prasad who won from Faizabad seat, National General Secretary of Samajwadi Chhatra Sabha wrote a letter to the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे