कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिल्ली सरकार के प्रचार वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By भाषा | Published: October 14, 2021 05:16 PM2021-10-14T17:16:51+5:302021-10-14T17:16:51+5:30

Demand for action against Delhi government's promotional videos for violating Kovid rules | कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिल्ली सरकार के प्रचार वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिल्ली सरकार के प्रचार वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार के एक प्रचार वीडियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसमें कथित तौर पर बिना मास्क पहने और भौतिक दूरी का पालन किये बगैर स्कूली बच्चों की एक बड़ी भीड़ को एक विज्ञापन की शूटिंग करते दिखाया गया है।

आयोग ने भी कहा कि यह केंद्र के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और स्कूली बच्चों के जीवन को भी खतरे में डालता है।

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि उसे एक प्रचार वीडियो के खिलाफ शिकायत मिली है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिखाई दे रहे हैं।

एनसीपीसीआर ने कहा, ''उक्त प्रचार वीडियो में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बीच स्कूली बच्चों की एक बड़ी भीड़ बिना मास्क पहने और भौतिक दूरी बनाए बगैर विज्ञापन के लिए शूटिंग करते दिख रही है। यह भारत सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और दिल्ली के नाबालिग स्कूली बच्चों का जीवन को खतरे में डालता है।''

आयोग ने कहा कि वीडियो किशोर न्याय अधिनियम, 2015 और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

बृहस्पतिवार को जारी पत्र में कहा गया है, ''मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अनुरोध है कि इस मामले में कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर आयोग के साथ साझा की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand for action against Delhi government's promotional videos for violating Kovid rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे