दिल्ली का पानी है सबसे खराब, मुंबई का है बेस्ट: केंद्र सरकार ने जारी की 20 राज्यों की पेयजल रैंकिंग

By एसके गुप्ता | Published: November 17, 2019 04:58 AM2019-11-17T04:58:57+5:302019-11-17T04:58:57+5:30

Delhi's water is the worst, Mumbai's best: Central government released drinking water ranking of 20 states | दिल्ली का पानी है सबसे खराब, मुंबई का है बेस्ट: केंद्र सरकार ने जारी की 20 राज्यों की पेयजल रैंकिंग

दिल्ली का पानी है सबसे खराब, मुंबई का है बेस्ट: केंद्र सरकार ने जारी की 20 राज्यों की पेयजल रैंकिंग

Highlightsदिल्ली की हवा के साथ यहां का पानी भी खराब है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जहां सभी सैंपल सही निकले हैं,

दिल्ली की हवा के साथ यहां का पानी भी खराब है. भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से 20 राज्यों की राजधानी में किए गए सर्वे में यह जानकारी सामने आई है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज पानी की गुणवत्ता के आधार पर देश के 21 शहरों की सूची जारी की.

इसमें मुंबई पहले नंबर पर है. उन्होंने कहा कि मुंबई में पाइपलाइन के जरिए घरों में आपूर्ति किए जा रहे पानी के सैंपलों में कहीं-कोई दोष नहीं है. यहां पानी के सभी 10 सैंपल हर मानक पर पास हुए हैं. दूसरे नंबर पर अहमदाबाद और तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर हैं.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जहां सभी सैंपल सही निकले हैं, वहीं राजधानी दिल्ली के पानी के सभी सैंपल सबसे खराब पाए गए हैं. हर राज्य की राजधानी से औसतन 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. चंडीगढ़ के पानी में एल्युमिनियम और क्लोरिन की मात्रा ज्यादा पाई गई है.

राजनीति नहीं, साफ पानी दिलाने का मकसद पासवान ने कहा कि दिल्ली के समक्ष दो समस्याएं सबसे बड़ी हैं- एक स्वच्छ पेयजल की और दूसरी प्रदूषण की. मुंबई स्थित बीआईएस लैब में पानी के सैंपलों की जांच में 42 मानकों में से 19 मानकों पर दिल्ली के सैंपल फेल हुए हैं.

उन्होंने कहा, ''दिल्ली सरकार यह समझ ले कि हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहे, बल्कि हमारा मकसद लोगों तक साफ पानी पहुंचाना है.'' पासवान ने कहा कि देश में बनने वाली 100 स्मार्ट सिटी वाले शहरों पर भी पानी की जांच का परीक्षण किया जा रहा है.

किस शहर को कौन सी रैंकिंग

1. मुंबई 2 हैदराबाद 3. भुवनेश्वर 4. रांची 5. रायपुर 6. अमरावती 7. शिमला 8. चंडीगढ़ 9. तिरुवनंतपुरम 10. पटना 11. भोपाल 12. गुवाहाटी 13. बेंगलुरु 14. गांधीनगर 15. लखनऊ 16 जम्मू 17. जयपुर 18. देहरादून 19. चेन्नई 20. कोलकाता 21. दिल्ली 

Web Title: Delhi's water is the worst, Mumbai's best: Central government released drinking water ranking of 20 states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली