कोर्ट ने बुकी संजीव चावला को 12 दिन की हिरासत में भेजा, मैच फिक्सिंग का है आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2020 05:49 PM2020-02-13T17:49:30+5:302020-02-13T17:51:37+5:30

पुलिस ने अदालत को बताया कि संजीव चावला मुख्य साजिशकर्ता और सरगना है। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए भी मैच फिक्सिंग में शामिल थे। चावला का विभिन्न लोगों से आमना-सामना कराना है। 

Delhi's Patiala House Court grants police 12-day custody of Sanjeev Chawla, who was allegedly involved in a match-fixing racket | कोर्ट ने बुकी संजीव चावला को 12 दिन की हिरासत में भेजा, मैच फिक्सिंग का है आरोप

कथित सट्टेबाज संजीव चावला को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिरोही के समक्ष पेश किया गया।

Highlightsकथित सट्टेबाज संजीव चावला को बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया। दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए चावला की 14 दिन की हिरासत मांगी थी।

दिल्ली की एक अदालत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की संलिप्तता वाले मैच फिक्सिंग मामले के एक प्रमुख आरोपी और कथित सट्टेबाज संजीव चावला को बृहस्पतिवार को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिरोही ने चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस ने अदालत से चावला को 14 दिन के लिए सौंपने का अनुरोध किया था। पुलिस ने अदालत को बताया कि बृहस्पतिवार को लंदन से प्रत्यर्पित करके लाये गये चावला को बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जायेगा और कई लोगों से आमना-सामना कराया जायेगा।

पुलिस ने अदालत को बताया कि क्रोनिए भी इसमें शामिल थे। क्रोनिए की 2002 में विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। पुलिस ने अदालत को बताया कि चावला पांच मैचों की फिक्सिंग में शामिल हैं। चावला पर फरवरी-मार्च 2000 में दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे पर मैच फिक्सिंग के लिए क्रोनिए के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है।

ब्रिटिश अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है कि दिल्ली में जन्मा व्यवसायी चावला 1996 में व्यापार वीजा पर ब्रिटेन चला गया था लेकिन वह भारत की यात्रा करता रहा। 

Web Title: Delhi's Patiala House Court grants police 12-day custody of Sanjeev Chawla, who was allegedly involved in a match-fixing racket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे