दिल्लीवासियों ने रविवार को सबसे अच्छी हवा में सांस ली, वायु गुणवत्ता 47 दर्ज की गई

By भाषा | Published: August 19, 2019 05:35 AM2019-08-19T05:35:17+5:302019-08-19T05:35:17+5:30

पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई अच्छी खासी बारिश के चलते दिल्ली वासियों ने रविवार को साल में अब तक की सबसे साफ हवा में सांस ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Delhiites breathed the best air on Sunday, air quality was recorded at 47 | दिल्लीवासियों ने रविवार को सबसे अच्छी हवा में सांस ली, वायु गुणवत्ता 47 दर्ज की गई

दिल्लीवासियों ने रविवार को सबसे अच्छी हवा में सांस ली, वायु गुणवत्ता 47 दर्ज की गई

नयी दिल्ली, 18 अगस्तः पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई अच्छी खासी बारिश के चलते दिल्ली वासियों ने रविवार को साल में अब तक की सबसे साफ हवा में सांस ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 47 रिकार्ड किया गया जो ‘अच्छी’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 49 था। 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छी’ वायु गुणवत्ता माना जाता है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार को इस साल का अब तक सबसे अच्छा वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा।’’

उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ श्रेणी में बरकरार रहेगी। गौरतलब है कि साल के अधिकतम हिस्से में वायु गुणवत्ता खराब रही है। केंद्र द्वारा संचालित एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग(सफर) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आस-पास हुई अच्छी खासी बारिश को बेहतर वायु गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Web Title: Delhiites breathed the best air on Sunday, air quality was recorded at 47

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे