दिल्ली में गर्मी का सभी पुराना रिकॉर्ड टूटा, 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2019 06:41 PM2019-06-10T18:41:42+5:302019-06-10T18:42:39+5:30

पालम इलाके में सबसे ज्यादा 48 डिग्री तापमान आज नोटिस किया गया जो दिल्ली के इतिहास में सबसे ज्यादा है.

Delhi witnessed a hottest day today in palam with 48 degree temparature | दिल्ली में गर्मी का सभी पुराना रिकॉर्ड टूटा, 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

दिल्ली में गर्मी का सभी पुराना रिकॉर्ड टूटा, 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

Highlights12 जून को दिल्ली और इसे सटे राज्यों में धूल भारी आंधी चलने का अनुमान जताया गया है. पालम इलाके में सबसे ज्यादा 48 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली में गर्मी का सभी पुराना रिकॉर्ड आज टूट गया. पालम इलाके में सबसे ज्यादा 48 डिग्री तापमान आज नोटिस किया गया जो दिल्ली के इतिहास में सबसे ज्यादा है. इसके पहले भी तापमान 45 और 46 के आसपास बना हुआ था.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अभी अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी से किसी भी प्रकार के राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. ऐसे 12 जून को दिल्ली और इसे सटे राज्यों में धूल भारी आंधी चलने का अनुमान जताया गया है. 



 

दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा और राजस्थान में भी तापमान बहुत ज्यादा है. राजस्थान के श्री गंगानगर में 49 डिग्री तापमान बीते शनिवार को पहुंच गया था. 

Web Title: Delhi witnessed a hottest day today in palam with 48 degree temparature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे