गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- NRC लिस्ट से बाहर 19 लाख लोगों पर विचार के लिए सौंपा पत्र

By भाषा | Published: September 19, 2019 01:33 PM2019-09-19T13:33:01+5:302019-09-19T14:13:30+5:30

राष्ट्रीय राजधानी के तीन दिवसीय दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

Delhi: West Bengal CM Mamata Banerjee arrives at Ministry of Home Affairs, to meet Union Home Minister Amit Shah | गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- NRC लिस्ट से बाहर 19 लाख लोगों पर विचार के लिए सौंपा पत्र

गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- NRC लिस्ट से बाहर 19 लाख लोगों पर विचार के लिए सौंपा पत्र

Highlightsकुमार सीबीआई के निशाने पर हैं और उन्हें बनर्जी का करीबी माना जाता है। ममता बनर्जी गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंची।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंची। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात को लेकर ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि यह कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की कोशिश है। कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं और उन्हें बनर्जी का करीबी माना जाता है।

हालांकि मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को एक आधिकारिक पत्र सौंपा है जिसमें एनआरसी लिस्ट से बाहर 19 लाख लोगों पर दोबारा विचार करने का निवेदन किया गया है। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी पर कोई बात नहीं हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी के तीन दिवसीय दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने इसे दो सरकारों के बीच हुई बैठक बताया और कहा कि ज्यादा चर्चा राज्य के विकास मुद्दों पर हुई। बनर्जी ने संवाददाताओं को यह भी बताया कि उन्होंने शाह से भी समय मांगा है। उन्होंने कहा कि ये मुलाकातें मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली आने के दौरान केंद्रीय वित्त एवं गृह मंत्री से मिलने के उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पास वित्त मंत्री से मुलाकात करने का समय नहीं है लेकिन वह गृहमंत्री से मुलाकात करेंगी। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कहा था कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘सदबुद्धि’ आई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। 

घोष ने कहा, “लेकिन मेरे विचार में काफी देर हो गई है। सीबीआई से खुद को और अपनी पार्टी को बचाने के उनके प्रयास बेनतीजा रहेंगे।” सारदा समूह से संबंधित पोन्जी घोटाला मामले में टीएमसी के कई नेता और कोलकाता के पूर्व पुलिस प्रमुख राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई 2021 में होने हैं।

Web Title: Delhi: West Bengal CM Mamata Banerjee arrives at Ministry of Home Affairs, to meet Union Home Minister Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे