तेज हवा के साथ बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 15, 2019 08:54 AM2019-05-15T08:54:56+5:302019-05-15T08:54:56+5:30

बुधवार सुबह तेज हवा के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई। गर्मी से परेशान लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली है।

Delhi weather today: Rain lashes the national capital and region | तेज हवा के साथ बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत

तेज हवा के साथ बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत

Highlightsमई की तपिश झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बुधवार की सुबह राहत की बारिश लेकर आई। मानसून के 22 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप पर पहुंचने की संभावना है.

मई की तपिश झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बुधवार की सुबह राहत की बारिश लेकर आई। मंगलवार रात से ही बादल छाए थे और सुबह आठ बजे तेज हवा के साथ बारिश भी होने लगी। इससे काम-काज के लिए निकल रहे लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। बुधवार (15 मई) को सुबह राजधानी दिल्ली में तापमान 22 डिग्री है। इसके अलावा हवा तीन किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है। वातावरण में 81 प्रतिशत नमी है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 2-3 बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा कमी नहीं होगी।

इस साल कमजोर मानसून की आशंका

बेहतर बारिश के इंतजार में सूरज की तपिश झेल रहे लोगों के लिए अच्छा समाचार नहीं है. क्योंकि मौसम की भविष्यवाणी में इस वर्ष कमजोर मानसून की आशंका व्यक्त की गई है. यह भविष्यवाणी निजी कंपनी स्काईमेट ने की. 

स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने कहा, ''केरल में चार जून को मानसून दस्तक दे सकता है, जो देश में बारिश के मौसम की आधिकारिक शुरुआत होगी.'' हालांकि सामान्यत: मानसून शुरू होने की तारीख एक जून है. 

उन्होंने बताया, ''इस मौसम में सभी चार क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश होने जा रही है. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत तथा मध्य हिस्से बारिश के मामले में उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप से खराब स्थिति में रहेंगे. मानसून की शुरुआत चार जून के आसपास होगी. ऐसा लगता है कि भारतीय प्रायद्वीप में मानसून का शुरुआती चरण धीमा होने जा रहा है.'' 

मानसून के 22 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप पर पहुंचने की संभावना है. गत महीने स्काईमेट ने मौसम के लिए सामान्य से कम मानसून रहने का अनुमान जताया था.

एजेंसी इनपुट्स लेकर

Web Title: Delhi weather today: Rain lashes the national capital and region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे