दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने अपने घर पर जमा पेट्रोल बमों के जखीरे पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

By अनुराग आनंद | Published: February 27, 2020 04:05 PM2020-02-27T16:05:16+5:302020-02-27T18:04:59+5:30

ताहिर हुसैन के घर की छत पर भारी मात्रा में ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम मिलने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसको लेकर कुमार विश्वास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पर निशाना साधा है।

Delhi violence: Tahir Hussain's statement on petrol bombs and death of IB officer at his house, know what said | दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने अपने घर पर जमा पेट्रोल बमों के जखीरे पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

ताहिर हुसैन (फाइल फोटो)

HighlightsAAP पार्षद ताहिर हुसैन ने कहा- मैंने हिंसा को रोकने की कोशिश की,  लोगों को अपनी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोका।ताहिर हुसैन ने कहा कि IB ऑफिसर अंकित शर्मी की मौत का मुझे दुख है।

दिल्ली हिंसा मामले में अपने घर की छत पर पेट्रोल बमों के जखीरे व पत्थर रखने के मामले में AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। हिंसा को भड़काने के मामले में नाम सामने आने के बाद ताहिर ने पहली बार मीडिया के सामने कहा कि IB ऑफिसर अंकित शर्मी की मौत का मुझे दुख है। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। मैं इस मामले में शामिल नहीं था, इस मामले की जांच होनी चाहिए। 

इसके अलावा, हिंसा में शामिल होने के आरोप पर AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने कहा- मैंने हिंसा को रोकने की कोशिश की,  लोगों को अपनी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोका। 24 फरवरी को पुलिस ने मेरी बिल्डिंग की तलाशी ली और हमें बाहर निकाली। 25 फरवरी को शाम चार बजे तक पुलिस वहां मौजूद थी। यही नहीं ताहिर हुसैन ने कहा कि यदि जरूरत हुई तो मैं पुलिस को इस मामले की जांच करने में हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हूं।

 

 

कुमार विश्वास ने ताहिर हुसैन मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा सवाल-

ताहिर हुसैन के घर की छत पर भारी मात्रा में ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम मिलने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसको लेकर कुमार विश्वास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हे युधिष्ठिर अमित शाह और दिल्ली पुलिस माना आपको जहरीले नेताओं के भड़काऊ भाषणों वाले वीडियो नहीं मिलते तो क्या इस नेता की छत पर जमा पेट्रोल बमों के जखीरे भी नहीं दिखाई देते। IB का अफसर इस घर में खींच कर मारा गया और आज भी सबूत मीडिया दिखा रही है, आप नदारद क्यों हैं? जवाब दो?'

आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा का शव चांदबाग के एक नाले में मिला था। अंकित शर्मा के परिवार वालों ने हत्या का आरोप ताहिर पर लगाया। हत्या का आरोप लगने के बाद ताहिर ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि हिंसा भड़काने में उनका कोई हाथ नहीं है।

आप के पार्षद ने अपने एक रिश्तेदार के घर से वीडियो जारी कर अपने आप को निर्दोष बताया। ताहिर इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। 

 

English summary :
Delhi violence: Tahir Hussain's statement on petrol bombs and death of IB officer at his house, know what said


Web Title: Delhi violence: Tahir Hussain's statement on petrol bombs and death of IB officer at his house, know what said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे