Delhi Violence: सीएम केजरीवाल ने कहा- स्थिति चिंताजनक, पुलिस हुई फेल, सेना को बुलाया जाए, हिंसाग्रस्त इलाके में लगे कर्फ्यू

By रामदीप मिश्रा | Published: February 26, 2020 11:41 AM2020-02-26T11:41:22+5:302020-02-26T11:43:54+5:30

Delhi Violence: दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग, करावल नगर में कर्फ्यू लगा हुआ है। सड़कों पर एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू है। बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाग और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई थी।

delhi violence: Situation alarming, . Police unable to control situation, Army should be called in says arvind kejriwal | Delhi Violence: सीएम केजरीवाल ने कहा- स्थिति चिंताजनक, पुलिस हुई फेल, सेना को बुलाया जाए, हिंसाग्रस्त इलाके में लगे कर्फ्यू

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सेना बुलाने की मांग की है। 

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हिंसा से प्रभावित इलाकों में बुधवार (26 फरवरी) को सुरक्षाबल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सेना बुलाने की मांग की है। 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, 'स्थिति चिंताजनक है। पुलिसॉ अपने सभी प्रयासों के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करने और आत्मविश्वास को स्थापित करने में असमर्थ है। सेना को बुलाया जाना चाहिए और बाकी प्रभावित इलाकों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए। मैं इस संबंध में गृह मंत्री को लिख रहा हूं।' 

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने मंगलवार को जीटीबी अस्पताल पहुंचे थे और लोगों से 'इस पागलपन' को रोकने की अपील की थी। अस्पताल के दौरे के दौरान केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। 

उन्होंने कहा था कि हालात पर काबू पाने के लिए समुचित सुरक्षा बलों की अनुपलब्धता के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। मैंने समुचित बल के मुद्दे को उठाया। गृह मंत्री ने आश्वास्त किया है कि अतिरिक्त बल दिए जाएंगे।

दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग, करावल नगर में कर्फ्यू लगा हुआ है। सड़कों पर एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू है। बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाग और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई थी। इस दौरान पथराव किया गया, दुकानों को आग लगायी गई। दंगाइयों ने गोकलपुरी में दो दमकल वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। भीड़ भड़काऊ नारे लगा रही थी और मौजपुर और अन्य स्थानों पर अपने रास्ते में आने वाले फल की गाड़ियों, रिक्शा और अन्य चीजों को आग लगा दी।

Web Title: delhi violence: Situation alarming, . Police unable to control situation, Army should be called in says arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे