दिल्ली हिंसा: पोता अस्पताल में भर्ती, सड़क पर हर कदम दंगाइयों से अपनी जान की भीख मांग कर पहुंचे घर, खौफजदा हैं लोग

By भाषा | Published: February 25, 2020 07:07 PM2020-02-25T19:07:25+5:302020-02-25T19:07:25+5:30

यमुना विहार के सी ब्लॉक में रहने वाले इस बुजुर्ग व्यक्ति ने आपबीती कुछ इस तरह सुनाई, ‘‘मैं गंगाराम अस्पताल से लौट रहा था जहां मेरा पोता भर्ती है। घर वापस पहुंचना बहुत मुश्किल था। मुझे सड़क पर हर कदम दंगाइयों से अपनी जान की भीख मांगनी पड़ी। ’’

Delhi Violence: People are horrified and horrified, every step on the road had to beg the rioters for their lives | दिल्ली हिंसा: पोता अस्पताल में भर्ती, सड़क पर हर कदम दंगाइयों से अपनी जान की भीख मांग कर पहुंचे घर, खौफजदा हैं लोग

नाम उजागर होने से उनका परिवार भी परेशानी में पड़ सकता है।

Highlightsभजनपुरा में सोमवार को एक पेट्रोल पंप भी जला दिया गया।लोगों के हुजूमों ने कुछ लोगों के घरों को घेर लिया, मुख्य द्वारों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया।

पूर्वी दिल्ली के अशांत भजनपुरा और यमुना विहार इलाकों में दंगाइयों ने सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह जो कहर बरपाया उससे इलाके के लोग बुरी तरह से दहशत में हैं।

इलाके में रह रहे लोगों पर यह रात बहुत भारी बीती। वे इतने खौफजदा हैं कि घटना का ब्यौरा देते हुए उनके चेहरे पीले पड़ जा रहे हैं और वे हाथ जोड़कर उनका नाम न छापने की अपील कर रहे हैं। हिंसक माहौल में फंसे एक बुजुर्ग को अपनी जान बख्श देने के लिए दंगाइयों के हाथ तक जोड़ने पड़े। यह बुजुर्ग अस्पताल से लौट रहे थे जहां उनका पोता भर्ती है। यमुना विहार के सी ब्लॉक में रहने वाले इस बुजुर्ग व्यक्ति ने आपबीती कुछ इस तरह सुनाई, ‘‘मैं गंगाराम अस्पताल से लौट रहा था जहां मेरा पोता भर्ती है। घर वापस पहुंचना बहुत मुश्किल था। मुझे सड़क पर हर कदम दंगाइयों से अपनी जान की भीख मांगनी पड़ी। ’’

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘केवल मैं जानता हूं कि मैं घर कैसे लौटा !’’ भजनपुरा में सोमवार को एक पेट्रोल पंप भी जला दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़ मुख्य सड़कों के साथ ही गलियों तक में घुस आई थी जबकि सुरक्षाकर्मी केवल उस मुख्य सड़क पर ही तैनात थे जो एक तरफ से भजनपुरा, रोहिणी जाती है तो दूसरी तरफ से गोकलपुरी फलाईओवर के जरिए लोनी, गाजियाबाद जाती है।

यमुना विहार के एक अन्य निवासी ने नाम उजागर न करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘फोर्स कम है। वे वहां हैं भी, तो भी कुछ नहीं कर रहे...मेरी समझ में नहीं आ रहा कि क्यों?’’ भीड़ ने बाजारों में तोड़फोड़ की, दुकानों को आग लगा दी, लोगों के हुजूमों ने कुछ लोगों के घरों को घेर लिया, मुख्य द्वारों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पड़ोस में रात को करीब 200 लोगों की भीड़ ने एक परिवार के घर को घेर लिया। उस परिवार के लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे । हमें भी पुकारा, पुलिस को भी बुलाया लेकिन कोई भी उनकी मदद नहीं कर सका।’’ यमुना विहार के एक जाने-माने व्यक्ति ने कहा, ‘‘आज सुबह उस परिवार ने मुझे हमले की एक फुटेज दिखाई जो उनके सीसीटीवी में कैद हो गई थी। यह भयावह है। यहां हर कोई डरा हुआ है।’’ इस व्यक्ति ने भी अपना नाम उजागर न करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि उनका नाम उजागर होने से उनका परिवार भी परेशानी में पड़ सकता है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद, बाबरपुर, भजनपुरा, यमुना विहार और चांदबाग क्षेत्रों में सोमवार से हिंसा में कम से कम सात लोग मारे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इलाके में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं ।

Web Title: Delhi Violence: People are horrified and horrified, every step on the road had to beg the rioters for their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे