दिल्ली हिंसा: डिप्टी CM सिसोदिया ने कहा-बुधवार को भी बंद रहेंगे स्कूल, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

By स्वाति सिंह | Published: February 25, 2020 10:53 PM2020-02-25T22:53:49+5:302020-02-25T22:53:49+5:30

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुधवार को होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं । उत्तर-पूर्वी दिल्ली में परीक्षा के कुल 86 सेंटर हैं । कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी की परीक्षा थी जबकि 12 वीं कक्षा के लिए वेब एप्लिकेशन और मीडिया समेत वैकल्पिक परीक्षाएं होनी थी ।

Delhi violence: manish Sisodia announces schools will remain closed on Wednesday, class 10th, 12th examinations postponed | दिल्ली हिंसा: डिप्टी CM सिसोदिया ने कहा-बुधवार को भी बंद रहेंगे स्कूल, कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी जिले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे।

Highlightsउत्तर पूर्वी दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे ।बुधवार को होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं ।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे । दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि स्कूलों ने सभी आंतरिक परीक्षाएं टाल दी है । सिसोदिया ने ट्वीट किया ‘‘हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी जिले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे। गृह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सीबीएसई से भी कल की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है।’’

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में बुधवार को होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं । उत्तर-पूर्वी दिल्ली में परीक्षा के कुल 86 सेंटर हैं । कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी की परीक्षा थी जबकि 12 वीं कक्षा के लिए वेब एप्लिकेशन और मीडिया समेत वैकल्पिक परीक्षाएं होनी थी ।

सीबीएसई के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘‘दिल्ली के बाकी हिस्से में पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं होंगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली में परीक्षा के लिए नयी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।’’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में निजी और सरकारी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे ।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की घटनाओं के कारण मंगलवार को छह और लोगों की मौत हो गयी । इस तरह सांप्रदायिक झड़पों में मृतकों की संख्या 11 हो चुकी है । 

Web Title: Delhi violence: manish Sisodia announces schools will remain closed on Wednesday, class 10th, 12th examinations postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे