दिल्ली हिंसाः सीएम केजरीवाल बोले, मैं शहीद रतन लाल के साथ हूं, केंद्र और राज्य सरकार एक-एक करोड़ देगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2020 06:05 PM2020-02-26T18:05:23+5:302020-02-26T18:05:23+5:30

हम भी दिल्ली सरकार की पॉलिसी के अनुसार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली के लोगों की तरफ से मैं शहीद रतन लाल को परिवार को आश्वासन देता हूं कि आपकी पूरी जिंदगी की जिम्मेदारी मेरी है।

Delhi Violence: CM Kejriwal said, I am with martyr Ratan Lal, Center and state government will give one crore each | दिल्ली हिंसाः सीएम केजरीवाल बोले, मैं शहीद रतन लाल के साथ हूं, केंद्र और राज्य सरकार एक-एक करोड़ देगी

मैं गृह मंत्री से निवेदन करता हूं कि अगर जरूरत पड़े तो हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात की जाए।

Highlightsदिल्ली के सीएम ने कहा कि आधुनिक दिल्ली, विकसित दिल्ली लाशों की नींव पर नहीं बन सकती है।पूरी दिल्ली और देश को कह देना चाहिए अब नफरत की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दे रही है और एक परिवार के सदस्य को नौकरी भी देगी।

हम भी दिल्ली सरकार की पॉलिसी के अनुसार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद देंगे। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार, दिल्ली के लोगों की तरफ से मैं शहीद रतन लाल को परिवार को आश्वासन देता हूं कि आपकी पूरी जिंदगी की जिम्मेदारी मेरी है।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि आधुनिक दिल्ली, विकसित दिल्ली लाशों की नींव पर नहीं बन सकती है। पूरी दिल्ली और देश को कह देना चाहिए अब नफरत की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं गृह मंत्री से निवेदन करता हूं कि अगर जरूरत पड़े तो हिंसा प्रभावित इलाकों में सेना तैनात की जाए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हिंसा को लेकर तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस स्थिति संभाल नहीं पा रही है और अब सेना को बुलाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति ‘‘चिंताजनक’’ बनी हुई है और वह इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिख रहे हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं रात भर कई लोगों के सम्पर्क में था। स्थिति चिंताजनक है। पुलिस सभी प्रयासों के बावजूद स्थिति संभालने और विश्वास (लोगों में) कायम करने में नाकाम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सेना को बुलाना चाहिए और बाकी प्रभावित इलाकों में भी तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगाया जाना चाहए। मैं इस संबंध में माननीय गृह मंत्री को लिख रहा हूं।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आईबी के एक कर्मचारी की मौत पर शोक प्रकट किया। खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी का शव उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में मिला । अधिकारियों ने बताया कि खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत शायद पथराव से हुई।

अंत्यपरीक्षण के लिए उनके शव को गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जान का नुकसान दुखद है। दोषी बख्शे नहीं जाऐंगे। अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है । दिल्ली के लोगों की पीड़ा देखना दुखदायी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रार्थना है कि हम जल्द इस त्रासदी से उबर जाऐं और लोगों तथा समुदायों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए साथ मिलकर काम करें।’’ भाषा आशीष शाहिद शाहिद

Web Title: Delhi Violence: CM Kejriwal said, I am with martyr Ratan Lal, Center and state government will give one crore each

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे