Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: मेरी सुरक्षा हटाने के पीछे शुद्ध राजनीति?, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से पूछा-पंजाब पुलिस जवान को वापस क्यों बुलाए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2025 02:01 PM2025-01-24T14:01:36+5:302025-01-24T14:02:35+5:30

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को बृहस्पतिवार को उनकी कार पर हमला करने दिया था।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Pure politics behind removing my security Arvind Kejriwal asked Amit Shah Why should Punjab Police recall the jawan? | Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: मेरी सुरक्षा हटाने के पीछे शुद्ध राजनीति?, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से पूछा-पंजाब पुलिस जवान को वापस क्यों बुलाए

photo-ani

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को इसे ‘शुद्ध राजनीति’ करार दिया। दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुलाए जाने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को इसे ‘शुद्ध राजनीति’ करार दिया। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे खेद है कि व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया है।’’ इससे पहले आप प्रमुख द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को बृहस्पतिवार को उनकी कार पर हमला करने दिया था।

   

हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया। केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में ‘गैंगस्टरों’ की गतिविधियों के कारण दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शाह पर कटाक्ष किया। केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गैंगस्टरों को खत्म करने का दावा करने वाले वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली के गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए शाह को ‘टिप्स’ देनी चाहिए। आप प्रमुख ने कहा कि ‘उनकी सुरक्षा वापस लेने’ के पीछे ‘शुद्ध राजनीति’ है।

उन्होंने कहा कि कम से कम व्यक्तिगत सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस की टुकड़ियों को हटा दिया गया है। 

Web Title: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Pure politics behind removing my security Arvind Kejriwal asked Amit Shah Why should Punjab Police recall the jawan?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे