Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: बुर्का पहनकर फर्जी मतदान?, जंगपुरा में पैसे बांटने का आरोप, आप-भाजपा में रार, देखें वीडियो और अपडेट

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 5, 2025 03:10 PM2025-02-05T15:10:46+5:302025-02-05T15:16:03+5:30

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: कस्तूरबा नगर में पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लोगों ने फर्जी तरीके से मतदान करने का प्रयास किया।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Fake voting wearing burqa Allegation distributing money in Jangpura Manish Sisodia reached booth see video and update | Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: बुर्का पहनकर फर्जी मतदान?, जंगपुरा में पैसे बांटने का आरोप, आप-भाजपा में रार, देखें वीडियो और अपडेट

f

HighlightsDelhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पुलिस ने इलाके में किसी तरह के फर्जी मतदान से इनकार किया है।Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: लोगों पर फर्जी तरीके से मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया।Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: अतिरिक्त स्टाफ के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाया।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के जोस मार्टिन स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र का दौरा किया। दिल्ली पुलिस ने कहा, "सुबह करीब 11:50 बजे जाफराबाद के आर्यन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने AAP उम्मीदवार के खिलाफ फर्जी मतदान का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। तत्काल ही अतिरिक्त स्टाफ के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

 

अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।" दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को जारी मतदान के बीच सीलमपुर और कस्तूरबा नगर सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में फर्जी मतदान के आरोप सामने आए। सीलमपुर में उस वक्त नाटकीय स्थिति देखने को मिली जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने बुर्का पहने कुछ लोगों पर फर्जी तरीके से मतदान का प्रयास करने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने इलाके में किसी तरह के फर्जी मतदान से इनकार किया है।

 

कस्तूरबा नगर में पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लोगों ने फर्जी तरीके से मतदान करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच, ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि चिराग दिल्ली में लोगों को मतदान से रोका जा रहा है जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जंगपुरा में एक घर से पैसे बांटे जा रहे हैं। सीलमपुर में भाजपा द्वारा फर्जी मतदान के आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र के बाहर पार्टी के और नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

https://www.lokmatnews.in/india/delhi-assembly-election-2025-voting-continues-in-delhi-38-16-voting-till-pm-2-know-where-maximum-votes-were-cast-b668/

दिल्ली पुलिस ने हालांकि इलाके में सुरक्षा बल तैनात होने का हवाला देते हुए आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। सीलमपुर निवासी सफदर अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि भाजपा उम्मीदवार अनिल गौर आए और कहा कि लोग फर्जी तरीके से मतदान कर रहे हैं।

https://www.lokmatnews.in/india/delhi-assembly-elections-2025-live-number-voters-date-polling-results-key-details-70-seats-13766-polling-stations-699-candidates-1-56-crore-voters-aap-bjp-congress-b507/

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे पूछा कि जब मतदान से पहले, कई दौर की जांच से गुजरना होता है तो यह कैसे संभव है। अधिकारी सभी मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच कर रहे हैं और केवल वैध मतदाताओं को ही बूथ के अंदर जाने की अनुमति दे रहे हैं।’’ अली ने कहा, ‘‘बाद में वह चले गए और अब प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों के कारण यहां स्थिति सामान्य है।’’

इस बीच, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि पुलिस ने चिराग दिल्ली इलाके में अवरोधक लगाए हैं और लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक महिला एक बैरिकेड के पास एक ऑटोरिक्शा में अकेली बैठी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र तक पहुंच को बाधित करने के लिए जानबूझकर महिला को रोककर रखा गया।

एक अन्य वीडियो में जंगपुरा से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इलाके के एक घर से पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को घर पर छापा मारने के लिए कहा। कस्तूरबा नगर में पुलिस को सूचना मिली कि दो लोगों ने कथित तौर पर फर्जी मतदान का प्रयास किया।

ये कथित घटनाएं एंड्रयूज गंज इलाके के सर्वोदय विद्यालय में हुईं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को एक महिला से पीसीआर कॉल मिली, जिसने आरोप लगाया कि जब तक वह अपने मतदान केंद्र पर पहुंचती, तब तक किसी ने उसके नाम पर वोट डाल दिया था।

हालांकि, पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता के घर में किरायेदार के रूप में रहने वाली उसी नाम की महिला ने वोट डाला था। पुलिस ने बताया कि सत्यापन के बाद पीठासीन अधिकारी ने दोनों को मतदान की अनुमति दे दी। 

Web Title: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE Fake voting wearing burqa Allegation distributing money in Jangpura Manish Sisodia reached booth see video and update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे