केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंडोली कोविड केयर सेंटर का किया दौरा, कहा- देश में रिकवरी रेट 30% के ऊपर

By धीरज पाल | Published: May 10, 2020 02:44 PM2020-05-10T14:44:17+5:302020-05-10T14:57:03+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ताजा अपडेट देते हुए कहा कि 60,000 में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में मृत्यु दर अभी भी 3.3% है।

Delhi: Union Health Minister Harsh Vardhan inspects a Covid care centre in Mandoli | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंडोली कोविड केयर सेंटर का किया दौरा, कहा- देश में रिकवरी रेट 30% के ऊपर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंडोली कोविड केयर सेंटर का किया दौरा, कहा- देश में रिकवरी रेट 30% के ऊपर

Highlightsदेश भर में कुल 4362 कोविड केयर सेंटर हैं।देश में कोराना मरीजों की संख्या 62,939 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंडोली कोविड केयर सेंटर का दौरा किया, यहां उन्होंने कोरोना वायरस के ठीक हो चुके मरीज़ों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन का हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है, हमारा रिक्वरी रेट देश में 30% के ऊपर पहुंच गया है, 60,000 में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में मृत्यु दर अभी भी 3.3% है।

उन्होंने कहा कि देश भर में कुल 4362 कोविड केयर सेंटर हैं जहां हल्के या बहुत हल्के लक्षणों वाले 346856 रोगियों को रखा जा सकता है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कुल 2,109 मृतकों में से, सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गई है।

पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

Web Title: Delhi: Union Health Minister Harsh Vardhan inspects a Covid care centre in Mandoli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे