Delhi Traffic Alert: 30 दिन सफर बैन!, जानें से पहले देख लें गाइडलाइन, मरम्मत काम जारी, इस रास्ते पर जाने से बचिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2024 04:58 PM2024-09-07T16:58:03+5:302024-09-07T16:59:27+5:30

Delhi Traffic Alert: परामर्श में यात्रियों से सहयोग मांगा गया है और प्रभावित मार्ग पर यात्रा से बचने व सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया है।

Delhi Traffic Alert Narayana-Raja Garden carriageway Mayapuri flyover closed 30 days repair work check guidelines avoid route | Delhi Traffic Alert: 30 दिन सफर बैन!, जानें से पहले देख लें गाइडलाइन, मरम्मत काम जारी, इस रास्ते पर जाने से बचिए

सांकेतिक फोटो

Highlightsसर्विस रोड का इस्तेमाल करें और मायापुरी चौक की लाल बत्ती से होकर गुजरें।‘कैरिजवे’ का दूसरा हिस्सा यातायात के लिए खुला रहेगा।अस्पताल, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।

Delhi Traffic Alert: राष्ट्रीय राजधानी में मायापुरी फ्लाईओवर का नरायणा-राजा गार्डन ‘कैरिजवे’ मरम्मत कार्य के वास्ते एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ‘कैरिजवे’ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, जो 30 दिनों तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान ‘कैरिजवे’ का दूसरा हिस्सा यातायात के लिए खुला रहेगा। पुलिस ने बताया कि धौला कुआं, नारायणा से राजा गार्डन की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाईओवर पर चढ़ने के बजाय उसके शुरुआती बिंदु पर मौजूद सर्विस रोड का इस्तेमाल करें और मायापुरी चौक की लाल बत्ती से होकर गुजरें।

परामर्श में यात्रियों से सहयोग मांगा गया है और उनसे प्रभावित मार्ग पर यात्रा से बचने तथा सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया है। पुलिस ने लोगों को सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि इससे यातायात का सामान्य प्रवाह बाधित होता है। परामर्श में कहा गया है, “अस्पताल, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।”

दिल्ली के जनकपुरी और लाल सैन मंदिर मार्ग के बीच सड़क धंसने से यातायात प्रभावित

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि एक सड़क धंसने से जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट सेंटर से लाल सैन मंदिर मार्ग की ओर यातायात की आवाजाही प्रभावित है। पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यातायात स्थिति के बारे में जानकारी दी।

उसने कहा, ‘‘डिस्ट्रिक्ट सेंटर, जनकपुरी के पास जोगिंदर सिंह मार्ग पर सड़क धंसने के कारण जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट सेंटर से लाल सैन मंदिर मार्ग की ओर रास्ते पर यातायात की आवाजाही बाधित है। लाल सैन मंदिर मार्ग की ओर जा रहे यात्रियों को जनकपुरी के ढोली प्याऊ चौराहे से मेजर दीपक त्यागी मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।’’ 

Web Title: Delhi Traffic Alert Narayana-Raja Garden carriageway Mayapuri flyover closed 30 days repair work check guidelines avoid route

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे