दिल्ली: आज कोरोना संक्रमण के 1295 नए मामले आए सामने, 13 लोगों की हुई मौत, जानें कुल संक्रमितों की संख्या

By अनुराग आनंद | Published: May 31, 2020 06:26 PM2020-05-31T18:26:28+5:302020-05-31T18:26:28+5:30

अबतक दिल्ली में कोरोना वायरस से 473 लोगों की मौत हो चुकी है।

Delhi: Today 1295 new cases of corona infection were reported, 13 people died, total number of infected people | दिल्ली: आज कोरोना संक्रमण के 1295 नए मामले आए सामने, 13 लोगों की हुई मौत, जानें कुल संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में अभी 10893 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में अबतक 8478 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

नई दिल्ली:दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1295 नए केस सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में कुल मामले बढ़कर 19844 हुए। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली सरकार ने दी है। रविवार को राजधानी में 416 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि अबतक 8478 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से रविवार को 13 लोगों की मौत हुई। अबतक दिल्ली में कोरोना वायरस से 473 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 10893 एक्टिव केस हैं। 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले के बावजूद कालकाजी मंदिर प्रशासन लॉकडाउन के बाद मंदिर खोलने के लिए योजनी बना रहे हैं। सरकार ने 8 जून से सभी धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि हम सामाजिक दूरी और मंदिर की सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करेंगे। भक्तों से अनुरोध है कि वो मास्क पहने और प्रसाद लाने से भी बचें। 

वहीं , दिल्ली सरकार कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर हो गई है। सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि महामारी के इस दौर में दिल्ली को अब आर्थिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। रविवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली सरकार के पास अब कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं हैं। दिल्ली सरकार को आर्थिक सहायता की जरूरत है इसलिए केंद्र उन्हें तत्काल पांच हजार करोड़ रुपये की सहायता करे। 

Web Title: Delhi: Today 1295 new cases of corona infection were reported, 13 people died, total number of infected people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे