दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड तौर 2,414 ताजा मामले आए सामने, कुल संख्या 47 हजार के पार

By भाषा | Published: June 18, 2020 12:40 AM2020-06-18T00:40:57+5:302020-06-18T00:40:57+5:30

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है। पूरी दुनिया से कोविड-19 के आंकड़ों का संकलन कर रहे जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इस बीमारी से मरने वालों की संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है।

Delhi sees the highest single-day spike COVID 19 With 2414 total 47,102 all details | दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड तौर 2,414 ताजा मामले आए सामने, कुल संख्या 47 हजार के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 2,414 नए मामले सामने आए हैं।उत्तर रेलवे ने बुधवार (17 जून) को कहा कि दिल्ली में विभिन्न स्टेशनों पर लगाए गए 503 पृथक-वास रेल कोचों में से 317 डिब्बे आज रात तक कोरोना वायरस रोगियों के लिए तैयार हो जाएंगे। 

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार (17 जून) को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,414 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या 47,000 के पार हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,904 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 67 मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,904 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,102 हो गई है। 

देश में कोरोना वायरस के 3,54,065 मामले हैं और 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है, जानें अपडेट

भारत में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या  11,903 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,55,227 लोगों का इलाज जारी है और 1,86,934 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा, मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 52.80 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जिन 2,003 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 1,409 लोग शामिल हैं, जिसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 5,537 हो गई है। वहीं, दिल्ली में 437 लोगों की जान गई, जिससे शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1837 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, मृतक संख्या में अचानक वृद्धि राज्यों द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों की वजह से है। महाराष्ट्र और दिल्ली ने पिछले दिनों के आंकड़ों से मिलान करने के बाद ये नए आंकड़े जारी किए हैं।

भारत में लगातार छठे दिन 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 16 जून तक कोरोना वायरस के लिए 60,84,256 नमूनों की जांच की जा चुकी है और मंगलवार को 1,63,187 नमूनों की जांच की गई। 

Web Title: Delhi sees the highest single-day spike COVID 19 With 2414 total 47,102 all details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे