दिल्ली में कोरोना वायरस के 2900 से ज्यादा नए मामले, तमिलनाडु को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा

By निखिल वर्मा | Published: June 22, 2020 11:45 PM2020-06-22T23:45:17+5:302020-06-22T23:45:17+5:30

62 हजार से अधिक कोविड-19 मामलों के साथ, दिल्ली अब तमिलनाडु से आगे निकलकर महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य बन गया है।

Delhi second worst-hit state in covid cases after surpassing Tamil Nadu | दिल्ली में कोरोना वायरस के 2900 से ज्यादा नए मामले, तमिलनाडु को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में चौथे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsमृतक संख्या के लिहाज से भी दिल्ली सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में दूसरे नम्बर पर है महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं जहां कुल मामले 1,32,075 और मृतक संख्या 6170 है।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,909 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 58 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,233 हो गई । स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में बीते तीन दिन से प्रतिदिन संक्रमण के 3 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या अब 62,655 हो गई है। दिल्ली तमिलनाडु को पीछे छोड़कर दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन गया है।

मरीजों के लिए केजरीवाल सरकार की नई योजना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते एक हफ्ते के दौरान अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज कराने वालों की संख्या में सिर्फ एक हजार का इजाफा हुआ है जो इस बात का संकेत है कि कोविड-19 की स्थिति धीरे-धीरे शहर में स्थिर हो रही है। दिल्ली में 15 जून से 21 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 18,564 मामले सामने आए। इस दौरान 16,790 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार घर पर पृथक-वास में रह रहे कोविड-19 मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर देगी और जांच की संख्या तीन गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह ठीक होने के बाद मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर लौटाने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक दिल्ली को कोविड-19 मरीजों के लिये बड़े पैमाने पर बिस्तरों की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उनमें से अधिकतर ठीक हो गए और राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर मरीजों की संख्या भी कम है।

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

देश में सोमवार को कोविड-19 के 14,821 मामले सामने आने के बाद घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है। देश में लगातार 11वें दिन 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि केंद्र ने कहा कि प्रति लाख जनसंख्या में संक्रमण के मामले विश्व में देश में सबसे कम हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से 445 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,699 हो गई है। मंत्रालय ने अपने अपडेट में कहा कि ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 2,37,195 है और इस हिसाब से ठीक होने की दर 55.77 प्रतिशत है। वर्तमान समय में ऐसे मरीजों की संख्या 1,74,387 है जिनका अभी इलाज चल रहा है और ये सभी चिकित्सकीय निगरानी में हैं। इसमें कहा गया है कि ठीक होने वाले मरीजों और उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या में अंतर लगातार बढ़ रहा है।

Web Title: Delhi second worst-hit state in covid cases after surpassing Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे