दिल्ली: छात्रों के लिए 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, 21 सितंबर के बाद ये छात्र स्वेच्छा से जा सकेंगे विद्यालय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2020 08:02 PM2020-09-04T20:02:46+5:302020-09-04T20:06:41+5:30

कटेंनमेंट जोन के बाहर कक्षा 9-12 के छात्र माता-पिता की अनुमति से या स्वेच्छा से 21 सितंबर से स्कूल जा सकते हैं।

Delhi: Schools to remain closed for students till September 30, voluntary students from September 21 in the maintenance zone will be able to meet teachers for guidance | दिल्ली: छात्रों के लिए 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, 21 सितंबर के बाद ये छात्र स्वेच्छा से जा सकेंगे विद्यालय

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsदिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि, सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखा रखा जाएगा।दिल्ली के छात्रों को कोरोना की वजह से किसी भी तरह के काम के लिए 20 सितंबर तक स्कूल में नहीं बुलाया जाए।कंटेनमेंट जोन के बाहर के 9-12वीं के छात्र स्वैच्छिक रूप से या माता-पिता की अनुमति से 21 सितंबर से स्कूल जा सकते हैं।

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूल प्रारंभ होने के मामले में सूचना जारी किया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में सभी छात्रों के लिए स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। 20 सितंबर से पहले किसी भी छात्र को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। कक्षा 9-12 के छात्र माता-पिता की अनुमति से या स्वेच्छा से 21 सितंबर से स्कूल जा सकते हैं।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कहा कि 21 सितंबर से कक्षा 9-12 के छात्र अपने माता-पिता / अभिभावकों की लिखित सहमति से स्कूल जा सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा SOP जारी की जाएगी, जिसका पालन स्कूलों द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि, सभी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखा रखा जाएगा। दिल्ली के छात्रों को कोरोना की वजह से किसी भी तरह के काम के लिए 20 सितंबर तक स्कूल में नहीं बुलाया जाए। कंटेनमेंट जोन के बाहर के 9-12वीं के छात्र स्वैच्छिक रूप से या माता-पिता की अनुमति से 21 सितंबर से स्कूल जा सकते हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में 2,914 नए मामले सामने आए। शहर में 68 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।

इसके बाद कुल मामले 1.85 लाख के पार चले गए। वहीं मृतक संख्या 4513 हो गई है। सितंबर में यह लगातार चौथा दिन है जब दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शहर में 13 और मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को 19 संक्रमितों की मौत हुई थी और 2737 नए मामले आए थे।

दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या यानी ऐक्टिव केसों की संख्या 18,842 है जो गुरुवार को 17,692 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 मामले रिपोर्ट हुए थे।

बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को कुल मामले 1,85,220 हो गए और संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4513 पहुंच गई।

Web Title: Delhi: Schools to remain closed for students till September 30, voluntary students from September 21 in the maintenance zone will be able to meet teachers for guidance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे