दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 27, 2021 07:04 PM2021-11-27T19:04:01+5:302021-11-27T19:05:17+5:30

वायु प्रदूषण बढ़ने के बाद बंद किए गए दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाएं, 29 नवंबर से फिर शुरू की जाएंगी।

Delhi schools reopen Education Minister Manish Sisodia all classes from Monday | दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा वायु प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया था। (file photo)

Highlightsदिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय सोमवार से खुलेंगे।विशेष बसों की व्यवस्था भी जाएगी।कर्मचारियों को सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने का सुझाव दिया गया है।

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को घोषणा की कि शहर में सभी कक्षाओं के स्कूल 29 नवंबर से फिर से खुलेंगे। दिल्ली सरकार ने इससे पहले रविवार, 21 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा वायु प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया था।

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने कहा कि हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। इससे पहले 13 नवंबर को दिल्ली सरकार ने भीषण वायु प्रदूषण को देखते हुए 20 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. इसने 17 नवंबर को अगले आदेश तक व्यक्तिगत कक्षाओं के निलंबन को बढ़ा दिया था।

मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद कहा कि आवश्यक सेवाओं में लगे, केवल संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) संचालित, इलेक्ट्रिक वाहनों को 27 नवंबर से शहर में आने की अनुमति दी जाएगी। अन्य वाहनों पर तीन दिसंबर तक रोक जारी रहेगी।

दिल्ली सरकार ने वायु की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए, निर्माण और तोड़फोड़ से संबंधित गतिविधियों पर लगी रोक सोमवार को हटा दी थी। वायु प्रदूषण बढ़ने के बाद 13 नवंबर को शहर के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। 

Web Title: Delhi schools reopen Education Minister Manish Sisodia all classes from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे