दिल्ली में प्रदूषण के बीच खुल गया 'ऑक्सीजन बार', इतने पैसे देकर सात फ्लेवर्स में ले सकते हैं साफ हवा

By एएनआई | Published: November 15, 2019 02:56 PM2019-11-15T14:56:24+5:302019-11-15T15:16:15+5:30

दिल्ली के साकेत में एक ऑक्सीजन बार खुला है जहां आप पैसे देकर शुद्ध हवा की सांस ले सकते हैं। ये बार 'ऑक्सी प्यूर' के नाम से खोला गया है जो 7 अलग-अलग फ्लेवर्स में ऑक्सीजन मुहैया कराती है।

Delhi saket oxygen Bar opens to provides fresh oxygenated air at different rates | दिल्ली में प्रदूषण के बीच खुल गया 'ऑक्सीजन बार', इतने पैसे देकर सात फ्लेवर्स में ले सकते हैं साफ हवा

दिल्ली में खुला 'ऑक्सीजन बार' (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली में खुला ऑक्सिजन बार, पैसे देकर लीजिए साफ हवा7 अलग-अलग फ्लेवर्स में ऑक्सीजन उपलब्ध, दिल्ली के साकेत में खुला ये खास बार

दिल्ली के लोग जहां इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के 'गंभीर' हालत में पहुंचने के कारण साफ हवा के लिए तरस रहे हैं वहीं, ऑक्सीजन का कारोबार भी शुरू हो गया है। दिल्ली के साकेत में एक ऑक्सीजन बार खुला है जहां आप पैसे देकर शुद्ध हवा की सांस ले सकते हैं।

ये बार 'ऑक्सी प्यूर' के नाम से खोला गया है जो 7 अलग-अलग फ्लेवर्स में ऑक्सीजन मुहैया कराती है। यहां ग्राहक 299 रुपये में 15 मिनट के लिए cinnamon (दालचीनी), spearmint (एक तरह का पुदीना), नींबू, ऑरेंज,  यूकेलिप्टस, लैवेंडर और पैपरमिंट के फ्लेवर में ऑक्सीजन ले सकते हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार 'ऑक्सी प्यूर' के एक ग्राहक अंजना ने बताया, 'बाहर प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है। ऐसे में बार हमें सांस लेने के लिए ताजा ऑक्सीजन दे रहा है।'

वहीं, एक दूसरे ग्राहक ने बताया, 'ऐसे प्रदूषण में ये बार बड़े-बुजुर्गों और बच्चों के लिए बड़ी राहत है। यहां ऑक्सीजन लेना वाकई ताजगी देने वाला है।' बार के मालिक ने दावा किया कि इस तरह का दिल्ली में ये पहला ऑक्सीजन बार है। 

बार मालिक अजय जॉनसन ने बताया, 'यह दिल्ली का पहला ऐसा बार है जो यहां के बढ़े हुए प्रदूषण में लोगों को कुछ राहत पहुंचा रहा है। हम एक दिन में दस से पंद्रह ग्राहक को ही ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। इसके साथ-साथ हम ग्राहक को केन में भी ताजी ऑक्सीजन उपल्बध करवा रहे हैं ताकि वे उसे जहां चाहे अपने साथ ले जाकर इस्तेमाल कर सकें।'

दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार और अन्य अधिकारियों बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर झिड़का। साथ ही कोर्ट ने इससे निपटने के लिए कई कदम उठाने की भी सलाह दी।

बता दें कि इस समय दिल्ली बहुत ही गंभीर वायु गुणवत्ता से जूझ रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAARAR)ने गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को 472 पर पाया, जिसमें सुबह 8.30 बजे पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 का स्तर 322 और PM 10 लेवल 487 पर था।

Web Title: Delhi saket oxygen Bar opens to provides fresh oxygenated air at different rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे