दिल्ली: रोहिणी कोर्ट के जिला न्यायाधीश पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव, पत्नी पहले से ही थी संक्रमित

By स्वाति सिंह | Published: June 3, 2020 08:48 AM2020-06-03T08:48:13+5:302020-06-03T08:48:13+5:30

राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना फ़ैल रहा है. इसी बीच रोहिणी जिला अदालत के जिला न्यायाधीश भी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इससे पहले उनकी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। फ़िलहाल दोनों क्वारंटाइन में हैं

Delhi: Rohini court district judge found Covid-19 positive, wife was already infected | दिल्ली: रोहिणी कोर्ट के जिला न्यायाधीश पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव, पत्नी पहले से ही थी संक्रमित

रोहिणी अदालत के जिला न्यायाधीश को कोरोना वायरस संक्रमण

Highlightsरोहिणी जिला अदालत के जिला न्यायाधीश मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इससे पहले न्यायाधीश आर पी पांडे की पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

नयी दिल्ली: रोहिणी जिला अदालत के जिला न्यायाधीश मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। बार असोसिएशन के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी। रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि जिला न्यायाधीश आर पी पांडे की पत्नी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों पृथक-वास में हैं और घर पर ही उनका इलाज चल रहा है।

शर्मा ने बताया कि न्यायाधीश शनिवार को अदालत परिसर गए थे। उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश के संपर्क में आए चार न्यायाधीशों ने भी अपनी जांच कराई है जिनमें से दो की रिपोर्ट ठीक आई हैं वहीं दो की रिपोर्ट आने का इंतजार है। शर्मा ने बताया कि न्यायाधीशों के अलावा जिला न्यायाधीश के अदालत के कर्मचारियों ने भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई और इनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 22000 के पार पहुंचा

राजधानी में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 1298 नये मरीज सामने आने के साथ ही मंगलवार को यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 22000 के पार चले गये जबकि अबतक 556 मरीजों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां इससे पहले 31 मई को एक दिन में सर्वाधिक 1295 नये मरीज सामने आये थे।

एक बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 556 हो गयी है जबकि अबतक इसके 22,132 मामले सामने आये हैं। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले 20,834 थे जबकि 523 मरीजों की मौत हो चुकी थी।

देश में संक्रमितों की संख्या 1,98,706 हुई 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस से 204 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,598 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 97,581 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 95,526 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 48.07 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Web Title: Delhi: Rohini court district judge found Covid-19 positive, wife was already infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे