दिल्ली दंगा मामले में पहली बार सजा का ऐलान, बुजुर्ग के घर को आग लगाने के दोषी को 5 साल की जेल

By भाषा | Published: January 20, 2022 02:22 PM2022-01-20T14:22:08+5:302022-01-20T14:22:33+5:30

दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के मामले में पहली बार किसी शख्स को सजा सुनाई गई है। दिनेश यादव नाम के व्यक्ति को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।

Delhi riots first man sentenced to five years jail for setting house on fire | दिल्ली दंगा मामले में पहली बार सजा का ऐलान, बुजुर्ग के घर को आग लगाने के दोषी को 5 साल की जेल

दिल्ली दंगा: घर को आग लगाने के मामले में पांच साल की सजा (फाइल फोटो)

Highlightsएक घर में आग लगाने के दोषी दिनेश यादव नाम के व्यक्ति को पांच साल के कारावास की सजा।कोर्ट ने पिछले महीने अपने फैसले में दिनेश यादव को दोषी करार दिया था।दिनेश यादव पर 12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है, 25 फरवरी की रात बुजुर्ग के घर में आग लगाने का दोषी।

नयी दिल्ली: दिल्ली के एक अदालत ने फरवरी 2020 में हुए दंगों के संबंध में गुरुवार को दिनेश यादव नामक व्यक्ति को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट ने पिछले महीने अपने फैसले में दिनेश यादव को एक घर को आग लगाने वाली दंगाई भीड़ में शामिल होने का दोषी पाया था। इन दंगों के मामलों में पहली बार किसी व्यक्ति को सजा सुनाई गई है।

मामले की सुनाई के दौरान यादव की अधिवक्ता शिखा गर्ग ने बताया कि अदालत ने उनके मुवक्किल पर 12 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। अभियोजन पक्ष के अनुसार यादव ''दंगाई भीड़ का सक्रिय सदस्य था'' और वह 25 फरवरी की रात मनोरी नामक 73 वर्षीय महिला के घर में तोड़फोड़ करने और आग लगाने वालों में शामिल था।

मनोरी ने आरोप लगाया था कि करीब 150-200 दंगाइयों की भीड़ ने उनके घर पर हमला किया था, जब उनका परिवार घर पर नहीं था। इस दौरान दंगाइयों ने सारा सामान लूट लिया और भैंस तक भी अपने साथ ले गए। यादव (25) को आठ जून 2020 को गिरफ्तार किया गया था।

अदालत ने तीन अगस्त,2021 को उसपर आरोप तय किये । छह दिसंबर को उसे दोषी करार दिया गया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में नागरिकता (संशोधन) कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा के बाद सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Web Title: Delhi riots first man sentenced to five years jail for setting house on fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे