CAA Protest: शाहीन बाग में परेशान महिलाएं सड़कों पर उतरीं, रास्ता खुलवाने की जद्दोजहद जारी

By गुणातीत ओझा | Published: February 23, 2020 03:59 PM2020-02-23T15:59:19+5:302020-02-23T15:59:19+5:30

सरिता विहार और जसोला के स्थानीय लोगों ने शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन जाने वाली रोड को बंद कर दिया है। उनका कहना है जब तक फरीदाबाद रोड नहीं खोली जाएगी तब तक वे रास्ते से नहीं उठेंगे।

Delhi Residents of Sarita Vihar and Jasola hold protest against the anti-CAA protests in ShaheenBagh | CAA Protest: शाहीन बाग में परेशान महिलाएं सड़कों पर उतरीं, रास्ता खुलवाने की जद्दोजहद जारी

शाहीन बाग में बंद रास्ते को खोलने की मांग लेकर परेशान महिलाएं सड़कों पर उतरीं

Highlightsशाहीन बाग में रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरीं महिलाएंसीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण बंद है फरीदाबाद रोड

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में रास्ता बंद कर चल रहे प्रदर्शन से परेशान महिलाएं आज सड़क पर उतर आईं। फरीदाबाद रोड खोलने की मांग को लेकर सरिता विहार, मदनपुर खादर और जसोला के स्थानीय लोग पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आए। लोगों ने शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन जाने वाली रोड को बंद कर दिया है। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक फरीदाबाद रोड नहीं खुल जाती तब तक वे रास्ते से नहीं उठेंगे।

लोगों का कहना है कि जामिया विश्वविद्यालय से शाहीन ठोकर संख्या 9 के कालिंदी कुंज जाने वाला मार्ग खुला है। इसकी वजह से जामिया, बटला हाउस और शाहीन इलाके के लोगों को फायदा हो रहा है। बाकी के अन्य लोगों को इससे कोई खास राहत नहीं मिली है। कहना है कि फरीदाबाद रोड भी  खोला जाए ताकि उन्हें भी राहत मिल सके।

चांद बाग में शाहीन बाग जैसा प्रदर्शन

शाहीन बाग में एक तरफ का रास्ता खुलने के खुले अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। यहां जाफराबाद के बाद चांदबाग में सड़क जाम कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों जगहों पर महिलाएं सड़क पर बैठी हैं। यहां चल रहे प्रदर्शन की वजह से सीलमपुर से यमुना विहार की तरफ जाने वाला यातायात और वजीराबाद से गाजियाबाद की तरफ जानेवाला यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बता दें कि चांदबाग यमुना विहार के करीब का इलाका है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। वहीं, गाजियाबाद से वजीराबाद की तरफ का एक रास्ता खुला हुआ है। चांदबाग रोड बंद होने की वजह से आनेजाने वालों को ज्यादा समस्या हो रही है , क्योंकि यह रास्ता सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाता है।

 

Web Title: Delhi Residents of Sarita Vihar and Jasola hold protest against the anti-CAA protests in ShaheenBagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे