लड़की की जिद के आगे हारा रेलवे, एक सवारी के लिए चलानी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: September 4, 2020 02:40 PM2020-09-04T14:40:52+5:302020-09-04T14:51:33+5:30

दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस को डाल्टनगंज में टाना भगतों के आंदोलन के कारण घंटों रूकना पड़ा। इसके बाद रेलवे ने सवारियों को बसों से भेजने का इंतजाम किया लेकिन एक युवती इसके लिए तैयार नहीं हुई।

Delhi Ranchi Rajdhani Express run for a lone girl travelled around 500 km to reach ranchi | लड़की की जिद के आगे हारा रेलवे, एक सवारी के लिए चलानी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस, जानिए पूरा मामला

एक लड़की की जिद के आगे हारा रेलवे (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस से जुड़ा है पूरा मामला, एक लड़की को रांची लेकर पहुंची ट्रेनडाल्टेनगंज में ट्रेन फंस गई थी, इसके बाद सभी सवारियों को बसों से भेजा गया लेकिन युवती ने बस से जाने से इनकार कर दिया था

झारखंड की राजधानी रांची से एक बेहद रोचक मामला सामने आया है जहां एक लड़की की जिद के आगे भारतीय रेलवे बेबस नजर आया। लड़की की जिद थी कि उसने राजधानी एक्सप्रेस के लिए टिकट कटाया है तो उसी से जाएगी। आखिरकार रेलवे को उसकी जिद के आगे झुकना पड़ा और राजधानी एक्सप्रेस ने इकलौती सवारी के लिए करीब 500 से अधिक किलोमीटर की यात्रा कर डाली। ये पूरा मामला दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा है।

दिल्ली से रांची आ रही थी राजधानी एक्सप्रेस

दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस दरअसल डाल्टेनगंज में टाना भगतों के आंदोलन के कारण फंस गई। ट्रेन घंटो रूकी रही। इसके बाद ट्रेन के 930 यात्रियों के लिए रेलवे की पहल पर बस की व्यवस्था की गई। हालांकि, अनन्या नाम की युवती ने जाने से इनकार कर दिया। प्रशासन ने उसके लिए कार की व्यवस्था की भी बात कही लेकिन अनन्या नहीं मानी। 

उसका कहना था कि टिकट राजधानी एक्सप्रेस का है तो इसी से जाऊंगी। आखिरकार रेलवे को युवती की इस जिद के आगे झुकना पड़ा और दूसरे मार्ग से रांची के लिए ट्रेन को रवाना करना पड़ा। ट्रेन गुरुवार को आखिरकार शाम करीब चार बजे डाल्टनगंज से वापस गया के लिए रवाना हुई। गया से ये ट्रेन गोमो और बोकारो होते हुए आखिरकार देर रात 1.45 बजे रांची पहुंची।

युवती की सुरक्षा के भी किए गए इंतजाम

अनन्या को 500 से अधिक किलोमीटर की यात्रा ट्रेन से अकेले करनी थी। इसलिए रेलवे ने सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए। मिली जानकारी के अनुसार ये लड़की बी-3 कोच की 51 नंबर सीट पर सफर कर रही थी। लड़की जब नहीं मानी तो पूरी सुरक्षा के साथ ट्रेन का सफर शुरू किया गया। इसके लिए आरपीएफ के एक अधिकारी सहित कई महिला सिपाहियों को भी ट्रेन पर युवती के साथ डाल्टेनगंज से रवाना किया गया।

English summary :
Rajdhani Express going from Delhi to Ranchi had to stay for hours due to the movement of Tana Bhagats in Daltonganj. After this, the railway arranged for the passengers to be sent by buses but a young woman was not ready for this.


Web Title: Delhi Ranchi Rajdhani Express run for a lone girl travelled around 500 km to reach ranchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे