Delhi pollution: स्कूल दोबारा खोलने पर 24 नवंबर को फैसला, ‘वर्क फ्रॉम होम’ 26 तक, निर्माण कार्यों पर से रोक हटाई, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी, जानें

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 22, 2021 04:24 PM2021-11-22T16:24:30+5:302021-11-22T16:26:55+5:30

Delhi pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने वायु की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए निर्माण और तोड़फोड़ से संबंधित गतिविधियों पर से रोक हटा दी है।

Delhi pollution school reopening on November 24 truck entry ban extended Construction can resume work from home | Delhi pollution: स्कूल दोबारा खोलने पर 24 नवंबर को फैसला, ‘वर्क फ्रॉम होम’ 26 तक, निर्माण कार्यों पर से रोक हटाई, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी, जानें

सरकार सभी एजेंसियों द्वारा धूल नियंत्रण के नियमों के क्रियान्यवन की निगरानी जारी रखेगी। (file photo)

Highlights राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लगाए गए निर्माण समाप्त हो गए।आपातकालीन सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। हवा की गति में परिवर्तन से भी वायु प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे कमी आई है।

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक सोमवार से प्रभावी हो गई है। हालांकि, अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लगाए गए निर्माण समाप्त हो गए।

दिल्ली पर्यावरण विभाग ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नए आदेश जारी किए। दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय, स्वायत्त निकाय और निगम आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे।

पर्यावरण विभाग ने अपने आदेश में सभी निजी कार्यालयों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने हवा की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को होने वाली असुविधा के मद्देनजर निर्माण गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा लिया है।

राय ने कहा कि सरकार स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोलने और सरकारी कर्मचारियों की मौजूदा ‘वर्क फ्रॉम होम’ व्यवस्था पर फैसला बुधवार की समीक्षा बैठक में करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली में स्थिति में सुधार जारी रहता है, तो संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) संचालित गैर-जरूरी सामान से लदे ट्रकों को शहर में आने की अनुमति देने पर भी विचार-विमर्श करेंगे। ’’

दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के मद्देनजर रविवार को गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध और उसके कर्मचारियों के लिये ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से काम) की सुविधा को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ समय के लिए, वायु गुणवत्ता सूचकांक 600 के पार था। हालांकि, वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए गए और हवा की गति में परिवर्तन से भी वायु प्रदूषण के स्तर में धीरे-धीरे कमी आई है। ’’

राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वायु गुणवत्ता में सुधार और मजदूरों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर हमने निर्माण कार्यों और पुराने ढांचों में तोड़फोड़ करने से संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटाने का फैसला किया है। हालांकि, सरकार सभी एजेंसियों द्वारा धूल नियंत्रण के नियमों के क्रियान्यवन की निगरानी जारी रखेगी।’’

उन्होंने बताया कि निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए 585 निगरानी दल कार्यरत हैं। उन्होंने आगाह किया , ‘‘ अगर कोई एजेंसी धूल नियंत्रण नियमों की अवहेलना करते पाई गई, तो सरकार बिना नोटिस के उसका काम रोक देगी और जुर्माना लगाएगी ।’’ उन्होंने कहा कि सीएनजी से चलने वाली एक हजार निजी बसों को किराए पर लिया गया है।

इन बसों पर ‘पर्यावरण बस सेवा’ लिखा होगा और लोग उनमें दिल्ली परिवहन निगम की बसों की तरह ही यात्रा कर सकते हैं। शहर में सोमवार को 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने से प्रदूषकों के फैलने बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 307 दर्ज किया गया, हालांकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रही। रविवार शाम चार बजे एक्यूआई 349 था, जिसमें आज थोड़ा सुधार दर्ज किया गया।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Delhi pollution school reopening on November 24 truck entry ban extended Construction can resume work from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे