दिल्ली: हल्की बारिश के बावजूद प्रदूषण से राहत नहीं, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर श्रेणी' में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 3, 2019 08:23 AM2019-11-03T08:23:02+5:302019-11-03T08:23:02+5:30

Delhi Pollution: दिल्ली में शनिवार रात से हल्की बारिश के बावजूद रविवार को भी वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर में बनी रही

Delhi Pollution: Despite mild showers no respite, as air quality remains severe in city | दिल्ली: हल्की बारिश के बावजूद प्रदूषण से राहत नहीं, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर श्रेणी' में

दिल्ली में शनिवार से हो रही हल्की बारिश के बावजूद बारिश से राहत नहीं

Highlightsदिल्ली में रविवार को भी प्रदूषण से राहत नहीं, कई इलाकों में AQI गंभीर स्तर में दिल्ली में शनिवार रात से ही हो रही हल्की बारिश, पर प्रदूषण से राहत नहीं

प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीरआर में शनिवार रात से ही हल्की बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद यहां रविवार को कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) का स्तर 'गंभीर श्रेणी' में बना हुआ है। 

एनआई के मुताबिक, रविवार को बवाना में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 492, आईटीओ क्रॉसिंग में 487 और अशोक विहार में 482 रहा। ये तीनों वायु गुणवत्ता की 'गंभीर श्रेणी' है।

रविवार को भी दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में

वहीं रविवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वसुंधरा में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 486 और इंदिरापुरम में 482 रहा, जोकि गंभीर श्रेणी में है। 

शनिवार को दिल्ली प्रदूषण से जूझती रही और यहां का ओवलऑल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 401 रहा, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीरआए), गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में AQI क्रमश: 459 और 452 रहा। 

प्रदूषण की मार को देखते हुए दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लगाते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। प्रदूषण की मार कम करने के लिए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है, लेकिन इससे कोई खास राहत मिलती नहीं मिल पाई है। 

दिल्ली प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार और पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकारों पर उनके राज्य के किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर रोकथाम लगाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। 

तो वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार ने 1500 करोड़ विज्ञापनों पर खर्च करने के बजाय किसानों को दिए होते तो ये ज्यादा फायदेमंद होता।

Web Title: Delhi Pollution: Despite mild showers no respite, as air quality remains severe in city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे