दिल्ली चुनावः शिवराज सिंह चौहान ने मोदी को बताया भगवान राम, शाह हैं बजरंगवली, कहा- धमकियों से नहीं डरते, वह शेर हैं

By रामदीप मिश्रा | Published: January 29, 2020 05:34 PM2020-01-29T17:34:59+5:302020-01-29T17:50:09+5:30

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली के मटियाला विधानसभा में राजेश गहलोत के समर्थन में आयोजित सभा में विचार साझा किया। मेरे मटियाली के भाइयों-बहनों, आपने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और हम वचन देते हैं कि इस पगड़ी का मान, मटियाली का सम्मान रखेंगे।

Delhi polls 2020: Narendra Modi is a Lord Ram, Amit Shah is Lord Hanuman says Shivraj Singh Chouhan | दिल्ली चुनावः शिवराज सिंह चौहान ने मोदी को बताया भगवान राम, शाह हैं बजरंगवली, कहा- धमकियों से नहीं डरते, वह शेर हैं

शिवराज सिंह चौहान (फोटोः एएनआई)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आलाकमान धुआंधार प्रचार कर रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आलाकमान धुआंधार प्रचार कर रहा है। बुधवार (29 जनवरी) को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही साथ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने वालों को आडे़ हाथ लिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'दुनिया की कोई भी ताकत नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने से नहीं रोक सकती। नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो धमकियों से नहीं डरते। वह एक शेर हैं। अगर नरेंद्र मोदी भगवान राम हैं, तो अमित शाह हनुमान जी हैं।'

चौहान ने कहा कि केजरीवाल जैसे लोगों का साथ देने वाली जनता नहीं है और हम साफ कह रहे हैं कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले लोग काल कोठरियों में डालकर सड़ा दिए जाएंगे। एक तरफ AAP और कांग्रेस जैसी ताकतें हैं जो देश को तोड़ना चाहती हैं और एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने विश्व के सामने भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। CAA मानवीय कानून है। इसके लागू होने से शरणार्थियों को न्याय मिला है।


उन्होंने आप और कांग्रेस से पूछा है, 'सीएए में ऐसा क्या है जिसका वे विरोध कर रहे हैं? हम रोज खबरों में पढ़ते हैं, अभी तीन दिन पहले पाकिस्तान के कराची से हिन्दू बेटी उठा ली गई और उसका जबरदस्ती निकाह करवा दिया गया एक मुस्लिम नौजवान से। एक बेटी नहीं उठाई जाती, हजार से ज्यादा बेटों का धर्मांतरण किया जाता है। मंदिर तोड़ दिए जाते हैं, संपत्तियों पर कब्जा कर लिया जाता है, घरों में आग लगाई जाती है और अपमानित किए जाते हैं।'

आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली के मटियाला विधानसभा में राजेश गहलोत के समर्थन में आयोजित सभा में विचार साझा किया। मेरे मटियाली के भाइयों-बहनों, आपने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और हम वचन देते हैं कि इस पगड़ी का मान, मटियाली का सम्मान रखेंगे।

Web Title: Delhi polls 2020: Narendra Modi is a Lord Ram, Amit Shah is Lord Hanuman says Shivraj Singh Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे