दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के सिलसिले में 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं

By भाषा | Published: February 20, 2021 07:45 PM2021-02-20T19:45:13+5:302021-02-20T19:45:13+5:30

Delhi Police released photos of 20 more people in connection with the violence on Republic Day | दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के सिलसिले में 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के सिलसिले में 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं

नयी दिल्ली, 20 फरवरी दिल्ली पुलिस ने शनिवार को 20 और लोगों की तस्वीरें जारी कीं, जो गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर संलिप्त थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस ने कहा कि वह वीडियो की जांच कर रही है और उस आधार पर लोगों की तस्वीरें जारी कर रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तस्वीरें जारी की हैं और पहचान की प्रक्रिया (लोगों की) शुरू हो गई है।’’

इससे पहले पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में 200 लोगों की तस्वीरें जारी की थीं।

किसान संगठनों द्वारा 26 जनवरी को आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हजारों प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police released photos of 20 more people in connection with the violence on Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे