दिल्ली में क्वारंटाइन फैसिलिटी परिसर में पेशाब से भरी बोतलें फेंकी, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 8, 2020 09:46 AM2020-04-08T09:46:57+5:302020-04-08T09:50:21+5:30

दिल्ली कोरोना वायरसः बोतलों में पेशाब भरने के मामले में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के सिविल डिफेंस कर्मियों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Delhi police registered FIR against unidentified persons over two bottles filled with urine at quarantine facility premises | दिल्ली में क्वारंटाइन फैसिलिटी परिसर में पेशाब से भरी बोतलें फेंकी, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR 

पेशाब फेंकने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली के क्वारंटाइन फैसलिटी परिसर में कुछ लोगों ने दो बोतलों में पेशाब भरकर फेंकी।इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हंगामा बरपा हुआ है। इस बीच क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की अजीबो-गरीब हरकतें सामने आ रही है। ताजा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है, जहां क्वारंटाइन फैसलिटी में कुछ लोगों ने दो बोतलों में पेशाब भरकर फेंकी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आने वाली एक क्वारंटाइन फैसलिटी में पेशाब से भरी दो बोतलों की बरामदगी को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 269 और 270 के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है।

दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के सिविल डिफेंस कर्मियों, जिनकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है उसमें कहा गया है कि कुछ लोगों ने क्वारंटाइन फैसिलिटी परिसर में पेशाब से भरी बोतलें फेंकी थीं। बता दें, कई जगह क्वारंटाइन सेंटरों पर लोगों द्वारा अजीबो-गरीब हरकतें की गई हैं।

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गई, जबकि दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद नौ तक पहुंच गई। इनमें से 331 मामले पिछले महीने यहां निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं। 20 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पांच सूत्री कार्य योजना की घोषणा की और कहा कि शहर के अति प्रभावित क्षेत्रों में बिना किसी क्रम के, एक लाख लोगों को चुनकर उनकी जांच की जाएगी। 
 

Web Title: Delhi police registered FIR against unidentified persons over two bottles filled with urine at quarantine facility premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे