लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान शरणार्थियों की मदद में लगी दिल्ली की ये महिला DCP,कहा- कोरोना संकट में यही हमारा फर्ज

By प्रिया कुमारी | Published: March 28, 2020 12:23 PM2020-03-28T12:23:34+5:302020-03-28T12:54:58+5:30

इस मुश्किल घड़ी में अपनी ड्यूटी करती दिल्ली की डीसीपी विजंयत आर्य और उनकी टीम पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की मदद की। दिल्ली के मजलिस पार्क के पास पाकिस्तान के कुछ शरणार्थियों कैंप लगाकर रहे हैं।

Delhi Police provided help, food, medicines for refugees from Pakistan during lockdown | लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान शरणार्थियों की मदद में लगी दिल्ली की ये महिला DCP,कहा- कोरोना संकट में यही हमारा फर्ज

लॉकडाउन के दौरान पाकिस्तान शरणार्थियों की मदद में लगी दिल्ली की ये महिला DCP (Photo-twitter)

Highlightsदिल्ली के मजलिस पार्क के पास पाकिस्तान के कुछ शरणार्थियों कैंप लगाकर रहे हैं।डीसीपी विजयंत आर्य और उनकी टीम लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद कर रही हैं।

कोरोना संकट की इस घड़ी में गरीबों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में अपनी ड्यूटी निभाती दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की मदद की। दिल्ली के मजलिस पार्क के पास पाकिस्तान के कुछ शरणार्थियों कैंप लगाकर रहे हैं, जिसे दिल्ली के डीसीपी विजयंत आर्य और उनकी टीम जरुरत का सामान का मुहैया करा रही है। मजलिस पार्क के पास कम से कम 280 परिवार रह रहे हैं। और लाॉकडाउन के कारण जीने खाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

एएनआई से बात करते हुए डीसीपी विजयंत आर्य ने कहा कि, हमे जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि यहां पर काफी लोग है जिन्हें मदद की जरुरत है। हमने फैसला किया कि हम लॉकडाउन के दौरान रह रहे लोगों की मदद करेंगे और उनकी जरुरत का सामान जैसै खान दवाई आदि मुहैया कराएंगे। डीसीपी ने कहा कि इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमसब को एक होना होगा। और ये हर किसी कि जिम्मेदारी है। कि ऐसे वक्त में लोगों की मदद करे। 

शिविर में रहने वाले शरणार्थियों में से एक नेहरू लाल शख्श ने कहा कि हम पाकिस्तान के सिंध से आए हैं। यहां पर लगभग 280 परिवार हैं। हम काम के लिए कहीं नहीं जा सकते दिल्ली पुलिस हमे जरुरी चीजे मुहैया करा रही है, साथ में ये भी उन्होंने ये भी कहा है कि लॉकडाउन के दौरान खाना भी दिया जाएगा और हम इसके लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद देते हैं। 

Web Title: Delhi Police provided help, food, medicines for refugees from Pakistan during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे