दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात पर घर से बाहर न निकलने को लेकर लगाए पोस्टर, अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ ने भी की ये अपील

By पल्लवी कुमारी | Published: April 8, 2020 02:05 PM2020-04-08T14:05:17+5:302020-04-08T14:05:17+5:30

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5194 हुई है। इसमें 4643 सक्रिय मामले, 401 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए और 149 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 773 नए मामले और 10 लोगों की मौत हुई है। (8 अप्रैल का डाटा)

Delhi Police Posters put on Shab-e-Barat requesting not come out of their houses | दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात पर घर से बाहर न निकलने को लेकर लगाए पोस्टर, अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ ने भी की ये अपील

तस्वीर स्त्रोत- ANI

Highlightsदिल्ली में आज (8 अप्रैल) कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 35 ने विदेश यात्रा की है, 4 मरकज से हैं और 2 मौतें शामिल हैं।दिल्ली में कोरोना से 20 लोग ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 8 और 9 अप्रैल को मनाए जाने वाले शब-ए-बारात से पहले राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगाए। इसमें दिल्ली पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर न आने की अपील की है। पोस्टर पर लिखा हुआ है, ''युवा पुरुष और अभिभावक! ध्यान दें, इस शब-ए-बारात कृपया अपने घरों से बाहर न आएं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारा समर्थन करें।'' दिल्ली में कोरोना वायरस (Covid-19) के मरीजों की संख्या 500 के पार चली गई है।

आज (8 अप्रैल) को अखिल भारतीय इमाम संगठन के चीफ इमाम उमर अहमद इल्यासी ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा है, मैं अपने मुस्लमान भाईयों और इमामों से ये गुज़ारिश करता हूं कि कल से शब-ए-बारात शुरू होने वाला है तो आप सभी लॉकडाउन और धारा 144 का पालन करें और घरों में रह कर इबादत करें। 

इमाम उमर अहमद इल्यासी ने कहा, मैं अपने भारतवासियों से एक अपील करूंगा कि देश में इस समय कोरोना के जो नंबर बढ़ रहे हैं इसका का सिर्फ एक ही इलाज है और वो सामाजिक दूरी है और सरकार ने जो गाइडलाइन दी है उसका पालन करें यही इसका एक मात्र इलाज है।

दिल्ली में कोरोना के  576 मरीज, 11 की मौत

दिल्ली में आज (8 अप्रैल) कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 35 ने विदेश यात्रा की है, 4 मरकज से हैं और 2 मौतें शामिल हैं। राजधानी में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 576 हो गई है। दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 11  पहुंच गई है।  अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 331 +4 मामले पिछले महीने यहां निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं। अधिकारियों ने कहा कि 20 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Web Title: Delhi Police Posters put on Shab-e-Barat requesting not come out of their houses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे