निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने जारी किया था नोटिस, परिसर बंद करने का था निर्देश

By पल्लवी कुमारी | Published: March 31, 2020 11:29 AM2020-03-31T11:29:38+5:302020-03-31T11:29:38+5:30

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात प्रचारक के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले तेलंगाना में उन छह लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

Delhi police notice to close nizamuddin markaz on 24 march | निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने जारी किया था नोटिस, परिसर बंद करने का था निर्देश

निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए दिल्‍ली पुलिस ने जारी किया था नोटिस, परिसर बंद करने का था निर्देश

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि जो आयोजक हैं उन्होंने बहुत ही घोर अपराध किया है।तबलीगी जमात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच धार्मिक सभा में भाग लिया था।

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग में मौजूद लोगों में से अब-तक 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है कि उन्होंने  निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम को रद्द करने के लिए नोटिस जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने एतिहात के तौर पर परिसर बंद करने का निर्देश दिया था। तबलीगी जमात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 13 मार्च से 15 मार्च के बीच धार्मिक सभा में भाग लिया था।

मरकज का कहना है कि हजरत निजामुद्दीन, मरकज परिसर को बंद करने की मांग करते हुए 24 मार्च को SHO P.S द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब 24 मार्च को देते हुए कहा गया था कि मरक को बंद करने के संबंध में निर्देशों का अनुपालन चल रहा है और पिछले दिन लगभग 1500 लोग बीते कल ही जा चुके हैं।

आयोजक पर एफआईआर करने के दिए गए निर्देश

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 1500, 1600 के आस-पास लोग हैं। 1033 लोगों को निकाला जा चुका है। जिनमें से 334लोगों को अस्पताल और 700के करीब लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है। स्क्रीनिंग चल रही है। मरकज़ में ठहरे 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जो आयोजक हैं उन्होंने बहुत ही घोर अपराध किया है। पूरे देश और दिल्ली के अंदर आपदा और महामारी रोग एक्ट लागू था। मैंने खुद Lt. गवर्नर को इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। दिल्ली सरकार ने इन लोगों पर FIR दर्ज़ करने का निर्देश दिया है।

जानें कैसे तबलीगी जमात से फैला कोरोना वायरस 

इंडोनेशिया और मलेशिया समेत अनेक देशों के 2000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 15 मार्च तक तबलीगी जमात में भाग लिया था। इस दौरान तबलीगी जमात ने एक धार्मिक आयोजन किया था। यह आयोजन तबलीगी जमात के दिल्ली मुख्यालय में हुआ था। बताया जा रहा है कि इसमें हजार से भी अधिक लोग जमा हुए थे, जिनमें अधिकतर भारतीय थे। यहीं पर कुछ ऐसे लोग भी थे, जो कोरोना से संक्रमित थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने कहा कि इस अवधि के बाद भी बड़ी संख्या में लोग जमात के मरकज में ठहरे रहे।

Web Title: Delhi police notice to close nizamuddin markaz on 24 march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे