दिल्लीः आ रहे हैं ट्रंप, इन रास्तों पर भूल कर भी मत जाएं कल, लंबे जाम में फंस सकते हैं, जानें क्या होगी यातायात व्यवस्था

By गुणातीत ओझा | Published: February 24, 2020 06:32 PM2020-02-24T18:32:06+5:302020-02-24T18:32:06+5:30

ट्रंप दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी किया है कि सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली कैंट, दिल्ली-गुड़गांव मार्ग (एनएच 48), धौला कुंआ, चाणक्यपुरी, एसपी मार्ग, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नजदीकी इलाकों तथा आसपास के अन्य इलाकों में सोमवार शाम यातायात बहुत अधिक रहने की संभावना है।

Delhi Police Issue Traffic Advisory Ahead of US President Donald Trump s Visit know traffic map | दिल्लीः आ रहे हैं ट्रंप, इन रास्तों पर भूल कर भी मत जाएं कल, लंबे जाम में फंस सकते हैं, जानें क्या होगी यातायात व्यवस्था

ट्रंप के दौरे को लेकर दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को सुरक्षा कारणों के चलते यातायात व्यवस्था बदली गई है

Highlightsट्रंप के दौरे को लेकर दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को सुरक्षा कारणों के चलते यातायात व्यवस्था बदली गई हैडोनाल्ड ट्रंप सोमवार रात तक दिल्ली पहुंचेंगे। उनके साथ उनके परिजनों के अलावा एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के चलते राष्ट्रीय राजधानी में खासकर मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को सुरक्षा कारणों के चलते यातायात व्यवस्था बदली गई है। डोनाल्ड ट्रंप सोमवार रात तक दिल्ली पहुंचेंगे। उनके साथ उनके परिजनों के अलावा एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

ट्रंप के आने पर ये रास्ते रहेंगे प्रभावित

ऐसे में दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी किया है कि सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली कैंट, दिल्ली-गुड़गांव मार्ग (एनएच 48), धौला कुंआ, चाणक्यपुरी, एसपी मार्ग, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नजदीकी इलाकों तथा आसपास के अन्य इलाकों में सोमवार शाम यातायात बहुत अधिक रहने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि हालात के मद्देनजर आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तित भी किए जाएंगे। परामर्श के मुताबिक मंगलवार को पूर्वाह्न से लेकर शाम चार बजे तक मोती बाग, चाणक्यपुरी, इंडिया गेट, आईटीओ के इर्दगिर्द के इलाके, दिल्ली गेट तथा मध्य एवं नयी दिल्ली के आसपास के इलाकों में भारी यातायात रहने की संभावना है। मंगलवार शाम को चाणक्यपुरी, आरएमएल अस्पताल क्षेत्र, धौलाकुंआ, दिल्ली कैंट, दिल्ली-गुड़गांव मार्ग (एनएच 48) तथा आसपास के अन्य इलाकों में सोमवार शाम भारी यातायात रहने की संभावना है।

देखें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट और ट्विटर हैंडल 

यातायात परिवर्तन के लिए लोगों से दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट एवं ट्विटर हैंडल देखने को कहा गया है। यातायात पुलिस के 24x7 हेल्पलाइन नंबर - 01125844444 पर भी संपर्क किया जा सकता है। अमेरिका के लिए निकलने से पहले ट्रंप मंगलवार रात तक दिल्ली में रहेंगे। 

खाली कराया गया होटल

अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी विशेष फ्लाइट एयरफोर्स-1 से 24 फरवरी की शाम आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से वे मौर्या शेरेटन होटल जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से होटल को खाली करा दिया गया है। जब तक ट्रंप वहां रहेंगे किसी अन्य को होटल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए पूरा होटल खाली कराया गया हो।

जिस रास्ते पर होंगे ट्रंप वहां मोबाइल नहीं करेगा काम

जिन सड़कों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला गुजरेगा उन मार्गों को पूरी तरह से सीसीवीटी कैमरे से लैस कर दिया गया है। ट्रंप का काफिला जहां से भी गुजरेगा, जैमर आसपास के सभी मोबाइल और वायरलेस सिग्नल को ठप कर देंगे।

Web Title: Delhi Police Issue Traffic Advisory Ahead of US President Donald Trump s Visit know traffic map

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे